रांची, झारखण्ड । जनवरी | 24, 2018 :: आज दिनांक 24,1 2018 को महावीर नगर अरगोड़ा स्थित साईं स्मार्ट एजुकेशन प्ले स्कूल का उद्घाटन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह प्रतिपक्ष के नेता माननीय हेमंत सोरेन के कार्यक्रमों कमलों द्वारा किया गया.
उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री माननीय हेमंत सोरेन जी साथ में बसंत सोरेन विधायक कुणाल सारंगी उच्च शिक्षा के निदेशक अबु इमरान रांची डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय के साथ कई लोग मौजूद थे. इस स्कूल के संस्थापक जेएमएम महानगर अध्यक्ष पवन जेडीया हैं. इस स्कूल की खासियत है, स्कूल पूरी अपनी तरह में स्मार्ट स्कूल है इसमें बच्चों के लिए खेलने की सुविधा स्विमिंग पूल और एसी क्लास रूम और प्रोजेक्टर के द्वारा की क्लासेस चलाई जाएगी जिसमें सारी सुविधाओं से लैस है और आने वाले दिनों में और भी सुविधा दी जाएंगी.
Lensman Hardeep Singh