रांची, झारखण्ड । जनवरी | 24, 2018 :: आज दिनांक 24,1 2018 को महावीर नगर अरगोड़ा स्थित साईं स्मार्ट एजुकेशन प्ले स्कूल का उद्घाटन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह प्रतिपक्ष के नेता माननीय हेमंत सोरेन के कार्यक्रमों कमलों द्वारा किया गया.
उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री माननीय हेमंत सोरेन जी साथ में बसंत सोरेन विधायक कुणाल सारंगी उच्च शिक्षा के निदेशक अबु इमरान रांची डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय के साथ कई लोग मौजूद थे. इस स्कूल के संस्थापक जेएमएम महानगर अध्यक्ष पवन जेडीया हैं. इस स्कूल की खासियत है, स्कूल पूरी अपनी तरह में स्मार्ट स्कूल है इसमें बच्चों के लिए खेलने की सुविधा स्विमिंग पूल और एसी क्लास रूम और प्रोजेक्टर के द्वारा की क्लासेस चलाई जाएगी जिसमें सारी सुविधाओं से लैस है और आने वाले दिनों में और भी सुविधा दी जाएंगी.
राची, झारखण्ड | सितम्बर 07, 2024 :: रांची जिला योगासन खेल संघ के द्वारा पंचम रांची जिला योगासन प्रतियोगिता का आज शुभारंभ डी . ए. वी पब्लिक स्कूल में किया गया। जिसमें विभिन्न वर्ग के बालक बालिकाएं भाग ले रहे हैं आज का कार्यक्रम सीनियर वर्ग के साथ शुभारंभ किया गया जिला के विभिन्न […]
राची, झारखण्ड | अप्रैल | 29, 2024 ::रांची के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स द्वारा खेले जा रहे क्रिकेट श्रंखला सी ए पी एल -2024 सौजन्य यूनाइटेड एशिया इंफ़्रा प्राइवेट लिमिटेड टॉम पॉवर्ड बाय प्रेमसंस मोटर्स में राणीसती सुपर किंग्स और रांची वारियर्स फीमेल ने लगातार दूसरी बार ख़िताब पर कब्ज़ा किया . सेमि फाइनल के पहले मैच में राणीसती सुपर किंग्स ने रांची टाईफूंस को 6 विकेट से हराया। । टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करते हुए राणीसती सुपर किंग्स ने विरोधी टीम को 68 रन पर ऑल आउट कर दिया और जवाब में 8.5 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 69 रन बना लिए । नीलेश पटेल ने 2 विकेट लिए और 10 रन बनाये । उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया . दूसरे सेमीफइनल में रांची वारियर्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 12 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 123 रन बनाये । पीछा करते हुए रांची चैलेंजर्स ने 10.4 ओवर्स में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को पा लिया . अक्षत जैन को उनके 37 रन एवं 1 विकेट के लिए मन ऑफ़ द मैच चुना गया। फाइनल मैच में राणीसती सुपर किंग्स और रांची चैलेंजर्स के बीच भिड़ंत हुई । सुपर किंग्स ने टॉस जीत कर गेंदबाज़ी का फैसला किया और 14 ओवर्स के मैच में चैलेंजर्स को 8 विकेट पर 106 रन पर रोका । चैलेंजर्स की तरफ से हरदीप मल्होत्रा ने सर्वाधिक 23 रन बनाये . जवाब में सुपरकिंग्स की टीम 8 ओवर्स में मात्र 1 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली . मनीष सिंह ने 26 गेंदों पर 60 रन की नॉट आउट पारी खेली । रवि कुमार ने 16 गेंदों पर 31 रन बनाये . मनीष सिंह को प्लेयर ऑफ़ थे मैच चुना गया . महिला वर्ग में खेले गए फाइनल मैच में रांची वारियर्स ने सुविधा सुपरनोवास को रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हराया . टॉस जीतकर सुपरनोवास ने वारियर्स को बल्लेबाज़ी का आमंत्रण दिया। वारियर्स ने निर्धारित 10 ओवर्स में 3 विकेट खोकर 86 रन बनाये। जवाब में सुपरनोवास की टीम आखिरी गेंद में 2 रन से हार गयी . वारियर्स की टीम से प्रेम जालान ने 27 गेंदों पर 44 रन एवं कोमल बंसल ने 28 गेंदों पर 33 रन बनाये । सुपरनोवास की रजनी सिंह ने 32 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली । प्रेमा जालान को प्लेयर ऑफ़ थे मैच दिया गया . महिला वर्ग में प्रेमा जालान को सर्वोत्तम बल्लेबाज़ , निशा गरोदिआ को सर्वोत्तम गेंदबाज़, निशा अग्रवाल को सर्वोत्तम क्षेत्ररक्षण और रजनी सिंह को मोस्ट वैलुएबल प्लेयर ऑफ़ द सीरीज दिया गया . पुरुष वर्ग में सर्वोत्तम बल्लेबाज़ विकाश अग्रवाल , सर्वोत्तम गेंदबाज़ शुभम मोदी , सर्वोत्तम क्षेत्ररक्षण अनिषेक मिश्रा और मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ़ द सीरीज नीलेश पटेल को चुना गया . इस अवसर पर अतिथि के रूप में कोल् इंडिया लिमिटेड के डाइरेक्टर फाइनेंस सीए पवन मिश्रा , श्री पंकज कुमार (चीफ विजिलेंस अफसर – सीसीएल), श्री संजय सिंह, श्री राजीव रंजन, रीजनल कौंसिल मेंबर सीए मनीषा बियानी , सी ए पी एल के उपदेशक सीए रणजीत गारोडिया, संयोजक सीए कुणाल गिलानी , सह संयोजक सीए आशीष रनसरिया, सीए अनीश जैन, सीए निधि सराफ , सब कमिटी मेंबर सीए विनय विभाकर, सीए प्रवीण शर्मा, सीए विवेक शर्मा, सीए प्रशांत पाटोदिया, सीए दीपक पटेल, सीए रोहित रॉय , सीए विशाल चंद्रा , सीए निशा अग्रवाल, सीए हर्षित गोयल एवं रांची ब्रांच की चेयरपर्सन सीए श्रद्धा बागला, उपाध्यक्ष सीए उमेश कुमार , सचिव सीए हरेंद्र भारती, कोषाध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया , कार्यकारिणी सदस्य सीए निशात मोदी, सीए पंकज मक्कड़ एवं सीए प्रभात कुमार उपस्थित थे .
रांची, झारखण्ड | मार्च | 12, 2022 :: आज दिनांक 12 मार्च 2022 दिन शनिवार को यूनिवर्सल योगा लाइंस इंडिया के केंद्रीय अध्यक्ष आर्य प्रहलाद भगत ने भारत सरकार के केंद्रीय राज्य केंद्रीय राज्य बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री शांतन्तु ठाकुर को झारखण्ड दौरा में आये राजकीय अतिथिशाला में अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित […]