Sunil Burman
Breaking News Latest News

आज ही है, जन्माष्टमी…..कोई संशय नहीं : स्वामी दिव्यानंद जी महाराज

Sunil Burman

रांची , झारखण्ड | अगस्त | 23, 2019 :: श्री कृष्ण जन्माष्टमी आज ही है,
कुछ लोगों के बीच संशय की स्थिति बनी हुई है, उदया तिथी शनिवार को पड़ने के कारण अष्टमी दूसरे दिन होगी,
प्रख्यात ज्योतिषी एवं धर्मगुरू स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने स्पस्ट किया, कि स्मरण हो, भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव मनाने हेतु, निम्न संयोगों का होना आवश्यक है

– भाद्र मास, कृष्ण पक्ष, अष्टमी तिथी, रोहिणी नक्षत्र और अर्धरात्रि यानी 12 बजे,
ज्ञातब्य है, अन्य उत्सवों में उदया तिथी का होना मान्य है,
लेकिन श्री कृष्ण जन्मोत्सव निशीथ ब्यापिणी है, अष्टमी तिथी और अर्धरात्रि का संयोग शुक्रवार को हो रहा है,
अतः सामान्य गृहस्थों के लिए शुक्रवार को मनाया जाने शास्त्र सम्मत है,
जबकि, वैष्णव जनों और सन्यासियों में लिए शनिवार,
स्वामी जी ने बताया, भारतीय समयानुसार रात्रि 12 बजकर 10 मिनट पर्यन्त कृतिका नक्षत्र है,
तदुपरांत रोहिणी नक्षत्र लग जायेगी, राँची शहर के लिये देशांतर के दृष्टिकोण से स्थानीय समयानुसार 12 बजकर 11 मिनट में रोहिणी नक्षत्र का समावेश हो जाएगा,
पूजन काल में ही सारे संयोग – भाद्रमास, कृष्ण पक्ष, अर्धरात्रि, अष्टमी तिथी, रोहिणी नक्षत्र सारे संयोग मिल जाएंगे,
भक्तों को आनंद के साथ भगवान श्री कृष्णजन्मोत्सव मनाना चाहिए,
साथ ही स्थायीजय योग और यमघण्ट योग का भी निर्माण हो रहा है, इससे इसकी महत्ता और भी बढ़ गईं है, जो कई वर्षों के बाद मिला है,
स्वामी जी ने बताया आज से ही शरत ऋतु का भी प्रारंभ माना जाता है।

Leave a Reply