Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

तीन दिवसीय उमंग सावन मेला का समापन

राची, झारखण्ड | जुलाई | 13, 2023 :: माहेश्वरी महिला समिति के सौजन्य से होने वाले उमंग सावन मेला का समापन गुरुवार को हुआ |
इस तीन दिवसीय मेले में सभी स्टॉल वालों की खूब बिक्री हुई ग्राहकों को यहां के सब कलेक्शन बहुत पसंद आया |
भावना, पूनम ने बताया चाहे वह हैंड मेड राखी हो या कॉटन बेडशीट सेट या फिर लज्जिज व्यंजन आने वाले सभी को सब कुछ बहुत पसंद आया
जिसे यहाँ के स्टाल वाले भी बहुत खुश हुए वह अभी से ही माहेश्वरी महिला समिति के अगले मेले के लिए इंतजार में है |
समापन समारोह का मंच संचालन विनीता चितलांगिया ने किया |
मुख्य अतिथि झारखण्ड बिहार प्रदेश माहेश्वरी महिला सचिव संगीता चितलांगिया का स्वागत अध्यक्ष भारती चितलांगिया, सचिव बिमला फलोर एवं कोषाध्यक्ष सरला चितलांगिया ने किया |
उपाध्यक्ष वंदना मारू एवं अनिता साबू ने *बेस्ट सेल्सपर्सन पिंकी बुटीक ,बेस्ट स्टाल शुभम क्रिएशन ( लातेहार ) ,बेस्ट कलेक्शन हनी मिड्डा के नाम घोषित किया, जिन्हे संयोजिका सुमन चितलांगिया, विजयश्री साबू,शशि डागा, रेनू फलोर ने गिफ्ट देते हुए धन्यवाद दिया |
तीन दिवसीय मेला आयोजन में विनीता, निधि, रश्मि, कविता, ममता, कुमुद, सीमा, सरोज, मंजू , शिखा, रेखा, पारुल, शारदा, नेहा, रेखा, सरिता, लक्ष्मी, रंजू , सुस्मिता सब का साथ रहा |

Leave a Reply