राची, झारखण्ड | मई | 30, 2024 ::
अग्रवाल सभा रांची के तत्वाधान में एवं महिला समिति के सहयोग से महाराजा अग्रसेन भवन मे तीन दिवसीय समर कैंप का समापन हुआ। तीन दिनों मे समर कैंप में कक्षा 2 से कक्षा 12 तक के 150 से भी अधिक बच्चों ने भाग लिया। इस समर कैंप में बच्चों को चित्रकला, गीत संगीत, नृत्य, शतरंज, हस्तकला, पाक कला, जूडो कराटे, अभिनय, वक्तृत्व कला, योग, क्रिएटिविटी पर्सनैलिटी, डेवलपमेंट, वैदिक शिक्षा, सेवा कार्य, देशभक्ति, बच्चों को बेसिक जानकारी निपुण प्रशिक्षकों द्वारा दी गई। तीन दिनों तक सभी बच्चे बहुत उत्साहित थे तथा सभी ज्ञानवर्धक गतिविधियों मे भाग लेते हुए खूब मौज मस्ती की। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया ने कहा कि समर कैंप के आयोजन से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है। हम किसी भी विषम परिस्थितियों का मुकाबला कर सकते हैं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य संबंधी तथा सभी ज्ञानवर्धक बातों की ध्यान रखने की आवश्यकता है। अग्रवाल सभा के सचिव मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि विगत 21 वर्षों से अग्रवाल सभा ने बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन कर रहा है, जिसके माध्यम से बच्चे अपनी रुचि और प्रतिभा की पहचान कर सके। अग्रवाल सेवा महिला समिति की संयोजिका रूपा अग्रवाल ने कही कि समर कैंप में बच्चे ज्ञानवर्धक बातें सीखते हैं तथा कोशिश की जाती है कि खेल-खेल में उनके अंदर अच्छे संस्कारों के बीज भी डाल दिए जाएं। समर कैंप में 80 बच्चों को सर्टिफिकेट दिया गया। तथा 21 वर्षों तक अपनी बहुमूल्य सेवा देने पर पाजेब के दीपक सिन्हा, मो. साबिर हुसैन एवं सुबोध कुमार को अग्रवाल सभा द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। तथा सभी प्रशिक्षकों को उचित मानदेय दिया गया।
अग्रवाल सभा के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि समर कैंप के समापन समारोह कार्यक्रम मे प्रभाकर अग्रवाल, नंदकिशोर पाटोदिया, मनोज चौधरी, प्रमोद अग्रवाल, सज्जन पाड़िया, अजय डीडवानिया, विजय खोवाल, नरेश बंका, रमाशंकर बगड़िया, नरेंद्र नेवटिया, निर्मल बुधिया, सुनील पोद्दार, किशन पोद्दार,
उर्मिला पाड़िया, रीना सुरेखा, मंजू लोहिया, मधु सर्राफ,बिना मोदी, प्रीति पोद्दार, सीमा पोद्दार, छाया अग्रवाल, प्रीति फोगला, प्रीति अग्रवाल, रेनू राजगढ़िया, सीमा टाटियां, सुनीता सरावगी, अंशु नेवटिया,प्रीति बंका, सुनैना लाॅयलका, ललिता नारसरिया, कमला विजयवर्गीय, संगीता गोयल, मंजू लोहिया, मंजू केडिया सरिता अग्रवाल, रेनू छापड़िया,ने सहयोग दिया।