Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड बिज़नेस

मारवाड़ी महिला मंच, रांची शाखा द्वारा तीन दिवसीय बसंत मेला 14 मार्च से

राची, झारखण्ड | मार्च | 13, 2024 ::

मारवाड़ी महिला मंच, रांची शाखा के द्वारा अग्रसेन भवन में 14, 15 एवं 16 मार्च को तीन दिवसीय बसंत मेला लगाया जाएगा । मेले में 50 स्टाल लगाए जा रहे है।

इस मेले में तरह-तरह की नवीनतम डिजाइन में लड़कियों एवं महिलाओं के लिए एक्सक्लूसिव डिजाइन के सूट्स, साड़ी, इंडो वेस्टर्न ड्रेस, विभिन्न डिजाइनों की ज्वैलरी, मंगोदी, पापड़, अचार आदि खाद्य सामग्री एवं चटपट चाट के स्टाल लगाए जा रहे हैं। स्टाल की बहनें देश के अलग-अलग जगहों से सामान लाकर यहां स्टाल लगा रही है।

मेले का प्रवेश शुल्क रु.5 है एवं मेले का समय सुबह 11:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक है।

बसंत मेले का उ‌द्घाटन 14 मार्च को प्रातः 11 बजे, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती नीरा बाथवाल द्वारा किया जाएगा

डॉ. सुमन सिन्हा अखिल भारतीय स्त्री रोग विशेषज्ञ एसोसिएशन की कार्यकारी सदस्य इसकी मुख्य अतिथि होगी।
मेले की संयोजिका श्रीमति अलका सरावगी ने बताया महिलाओं को आर्थिक रूप से अधिक स्वावलंबी तथा जागरूक बनाने के लिए मारवाड़ी महिला मंच, रांची बसंत मेले का आयोजन करती आ रही है।

उद्यमी महिलाओं के उत्पादों के प्रचार-प्रसार एवं बिक्री के लिए ही 16 वर्षों से बसंत मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह 14वां बसंत मेला है। कोरोना की वजह से 2 साल मेले का आयोजन संभव नहीं रहा था।

मेले की सह संयोजिका श्रीमति मधु सर्राफ, श्रीमति रीना सुरेखा, श्रीमति बीना मोदी, शाखा अध्यक्ष श्रीमति नेना मोर, शाखा सचिव श्रीमति रीता केडीया, शाखा कोषा अध्यक्ष श्रीमति बबीता नारसरिया, शाखा सह सचिव श्रीमति शशि डागा, मीडिया प्रभारी श्रीमति अनु पोद्दर, राष्ट्रिय सचिव श्रीमति रुपा अग्रवाल उपस्थित थी

 

 

Leave a Reply