राची, झारखण्ड | अप्रैल | 03, 2025 ::
गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नव सत्र आरंभ होने से पूर्व 3 अप्रैल 2025 को अरदास और कीर्तन कर ईश्वर से पूरे वर्ष भर विद्यालय के सकुशल संचालन की प्रार्थना की गई । साथ ही विद्यालय में नव नामांकित बच्चों के अभिभावकों के लिए ओरियंटेशन डे का आयोजन किया गया । इसके तहत विद्यालयी गतिविधियों से संबंधित एक प्रेजेंटेशन दिखाया गया । अभिभावकों के मनोरंजन के लिए वेलकम डांस अर्थात स्वागत नृत्य, क्विज तथा गेम्स भी खेलाए गए । चूकि अब राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाएगा,अतः अमिभावको को H P C अर्थात समग्र प्रगति कार्ड की जानकारी दी गई । एक ऐसा रिपोर्ट कार्ड है जो छात्रों की प्रगति का मूल्यांकन करने के लिए व्यापक दृष्टिकोण अपनाती है । विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर कैप्टन सुमित कौर ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए बच्चों के समग्र विकास में उनकी भूमिका की अहमियत को बतलाया ।उप प्रधानाचार्या सुश्री सोनिया कौर तथा हेडमिसट्रेस श्रीमती हरप्रीत कौर ने भी अपने-अपने मंतव्यों को रखा और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।