Latest News कैंपस झारखण्ड

श्री डोरंडा बालिका उच्य विद्यालय एवं श्री डोरंडा कन्या पाठशाला का 69वाँ वार्षिकोत्सव संपन्न 

रांची, झारखण्ड । जनवरी | 14, 2018 :: श्री डोरंडा बालिका उच्य विद्यालय एवं श्री डोरंडा कन्या पाठशाला का 69वाँ वार्षिकोत्सव समारोह आज दिनांक 14 जनवरी 2018 को विद्यालय प्रांगन में संपन्न हुवा | इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था | कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री सिद्धराज सिन्धी के कर करमलों से भगवान् महावीर के प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुवा |

 

इस अवसर पर स्वागत भाषण प्रधानाधयापिका श्रीमती काजल मुख़र्जी ने दिया | इस अवसर पर विद्यालय के सचिव सुबाष चंद बोथरा द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया | विद्यालय के वरिस्थ सदस्य श्री जीतन राम जी ने अपना मंतव्य रखा | बच्चों ने नागपुरी, नेपाली, बंगाली, और बॉलीवुड के गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया | इस अवसर पर सांकृतिक एवं खेलकूद में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया | विद्यालय की टॉपपर छात्रों को प्रतिक चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया | कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन श्री गौरी शंकर जी द्वारा प्रस्तुत किया गया | इस अवसर पर विद्यालय की के सभी शिक्षकगण एवं विद्यालय समिति के सदस्य उपस्थित थें |

Leave a Reply