रांची, झारखण्ड | जनवरी | 18, 2020 :: शनिवार को रेन डीयू होटल् मे रांची की सामाजिक एवं व्यक्तित्वा विकास की संस्था जेसीआइ ने अपना ६० वा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, यह संस्था का डायमंड जुबली वर्ष हैं , जिसके मुख्य अतिथि उपयुक्त रांची : श्री राय मणिपत राय थे। समारोह में संस्था के नव निर्वाचित अध्यक्ष जे सी अमित खोवाल ने अपनी नई टीम के साथ शपथ ग्रहण किया।
मुख्य अतिथि श्री राइ मणिपत राय जी ने जेसी अमित खोवाल और उनकी नई टीम को ढेरो बधाई देते हुए अपने विचार रखे और कहा की आज राज्य को ऐसे ही सामाजिक संस्थाओ और ऊर्जावान युवाओ की आवस्यकता है जिससे राज्य का विकास हो सके।
समारोह का मुख्य आकर्षण एक्सपो उत्सव का सिल्वर जुबली ईयर का आगाज़ रहा।जो २५ वर्षो से सहर किए आकर्षण का केंद्र हैं।
जे सी अमित खोवाल ने पद एवं गोपनीयता की सपथ लेते हुए अपने स्वागत भाषण में अपना विज़न2020 देते हुए कहा की वो अपने कार्यो से संस्था को नई उचाईयो तक ले जाना चाहते है और उनका हर कदम समाज की भलाई के लिए होगा, उनका यह भी प्रयाश रहेगा किए वो वर्ष२०२० वृक्षाः रोपण रांची किए विभिन स्थानों मे करे, साथ ही साथ जे।सी।आई रांची महिला विंग एवं जेसीलेट विंग की अध्यक्ष जेसीरेट आशा पोद्दार और जेसीलेट मान्य माहि ने भी अपना शपथ ग्रहण किया।
उनकी नए टीम इस प्रकार है –
सचिव – जे सी निशांत मोदी
उपाध्यक्ष – जे सी निखिल मोदी , जे सी सौरव साह, जे सी पंकज साबू,जे सी अलोक गोयल ,जे सी विनय मंत्री
कोषाध्यक्ष – जे सी गौरव अग्रवाल
संयुक्त – सचिव – जे सी सिदार्थ जैस्वाल
प्रवक्ता – जे सी पुनीत धंधानिअ
निर्देशक –
अभिषेक मोदी,अंकित माहेश्वरी,अंकित मंत्री,अनुभव अग्रवाल,अरविन्द राजगडिया , चेतन जैन,देवेश जैन,कौशल मुरारका,निखिल अग्रवाल,नितेश अग्रवाल,नितिन मोदी,पियूष केडिया,प्रकाश अग्रवाल,प्रसनत पाटोदिया,रोबिन गुप्ता,सौरव साबू,शिवि तनेजा,विक्रम चौधरी,विवेक मोदी,अतुल मोदी,नीरज पोद्दार।
कार्यक्रम के समापन में पूर्व अध्यक्ष जे सी राकेश जैन ने नए अध्यक्ष और टीम को अपनी सुभकामनाए दी।
कार्यक्रम की शोभा जे सीआई रांची गोल्डन पास्ट प्रेसिडेंट बिष्नु बुधिया एवं जोन के पदिकार्यो न बड़ाई।
कार्यक्रम का संचालं वरुण जालान & राहुल टिबरेवाल ने किया। कार्यक्रम मे जे सी आइ के सभी पूर्व अध्यक्ष ,पूर्व सचिव एवं रांची के सभी जाने मने संस्थाो से लोग उपस्थित थे ।