तमिलनाडु | दिसंबर | 03, 2018 :: 17वी जुनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप के दूसरे दिन आज झारखंड को 2 सिल्वर एवम 2 ब्रोंज मैडल।
तमिलनाडु के नमक्कल स्थित के एस आर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में आज यहाँ 17 वी जूनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप में झारखंड के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया ,राज्य की तरफ से खेलते हुए विशाल गंझू एवम अंकित कुमार ने ताउलू स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता वही खुशी कुमारी एवमं पिंटू कुमार ने ब्रोंज मैडल जीता।
सानसाउ स्पर्धा ने राज्य के खिलाड़ियों ने अपनी बढ़त बनाये रखी है।
कल चैंपियनशिप का तीसरा दिन है।
इस चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 1 से 6 दिसम्बर तक के एस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में हो रहा है। खिलाड़ियों की इस सफलता पर झारखंड वुशु संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी है।
