Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड लाइफस्टाइल

के एम मलिक स्कूल लालपुर में मना शिक्षक दिवस

राची, झारखण्ड | सितम्बर | 05, 2023 ::

आज दिनांक 05 सितंबर 2023 दिन गुरुवार को लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट के द्वारा कोकर स्थित के एम मलिक स्कूल ल।लपुर में शिक्षक दिवस धूम धाम से मनाया गया।

कार्यक्रम कि शुरुवात सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर के की की गई।
इस अवसर पर सदस्यों ने उनके जीवन के बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर के एम मलिक के सभी शिक्षकों को लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट के द्वारा उपहार देकर सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर के एम मलिक के विद्यार्थियो के द्वारा कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

सभी ने कहा कि शिक्षक ही सफ़लता की पूजी है।
बिना शिक्षक के हम कभी शिक्षा प्राप्त नहीं कर सकते हैं।
हमें शिक्षा के साथ साथ अपने शिक्षक के प्रति हमेशा प्यार और सम्मान की भावना रखनी चाइए तभी हम एक अच्छा नागरिक बन सकते हैं ।

इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ ईस्ट के अध्यक्ष नरेश कुमार, सचिव विजया केडिया, सचिव नीरज कांत शाहा, पी एस टी सुनील केडिया , कृष्णा अग्रवाल, रतन अग्रवाल, कृष्ण गोप।
लका,राम बालक, दिवाकर राजगढ़िया, विनोद सिंह, आशुतोष द्विवेदी आदि कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply