राची, झारखण्ड | मई | 11, 2023 :: पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि हमारे शिक्षक और विद्यालय ही सच्चे अर्थो में समाज की रीढ़ हैं साथ ही किसी भी दृष्टिकोण से शिक्षा व्यवस्था सबसे महत्वपूर्ण है.
श्री तिर्की ने कहा कि किसी भी विद्यालय में सतर्कता और जागरूकता के साथ पढ़ाई और प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाना चाहिये.
उन्होंने कहा कि आवासीय विद्यालय के मामले में यह ज़वाबदेही और भी बढ़ जाती है.
तमाड़ प्रखण्ड के सालगाडीह में
एकलव्य मॉडल आदिवासी विद्यालय का औचक निरीक्षण करने के दौरान श्री तिर्की ने आवासीय विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकों और विद्यालय कर्मचारियों से बातचीत के दौरान श्री तिर्की वास्ताविक स्थितियों से अवगत हुए और विद्यालय के समक्ष उपस्थित समस्याओं एवं चुनौतियों की जानकारी ली.
विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ अपनी मुलाक़ात में श्री तिर्की ने सभी से मन लगाकर पढ़ाई करने और खेल एवं अन्य गतिविधियों में भी पूरी तरह सक्रिय रहने को कहा.