राची, झारखण्ड | जून 25, 2024 ::
मांडर की विधायक ने सब जूनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता विकास कच्छप का हवाई अड्डे पर किया स्वागत
रांची 25 जून. मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि विकास कच्छप जैसे प्रतिभावान खिलाड़ी और होनहार बच्चे-युवा हर हाल में आगे बढ़ते हैं चाहे परिस्थितियां बेहद प्रतिकूल ही क्यों ना हो. श्रीमती तिर्की ने कहा कि मांडर विधानसभा क्षेत्र के साथ ही पूरा झारखण्ड वैसी प्रतिभाओं से भरा हुआ है जिन्होंने अपने सीमित संसाधन और परिवार की गरीबी के बाद भी पूरी दुनिया में अपना परचम फहराया है और बेड़ो प्रखण्ड के रहनेवाले विकास कच्छप उन्हीं में से एक है. श्रीमती तिर्की ने विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में विकास अपने खाते में और भी अधिक उपलब्धियाँ दर्ज करेगा.
जॉर्डन के ओमान में संपन्न सब जूनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के 48 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक विजेता विकास कच्छप, मांडर के स्टेडियम में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत महिला के पुत्र हैं. विकास कच्छप को आशीर्वाद देते हुए श्रीमती तिर्की ने कहा कि वह हमेशा विकास जैसे प्रतिभाशाली, आकांक्षी और होनहार बच्चों और युवाओं को आगे बढ़ाने के लिये समर्पित हैं।