राची, झारखण्ड | अक्टूबर 16, 2024 ::
18 एवं 29 अक्टूबर को काके रोड स्थित वसंत विहार कालोनी राँची में दो दिवसीय अपना बाज़ार दिवाली मेले का आयोजन किया गया है आयोजन कर्ता राधा रोल ड्रोलिया ने बताया कि महिला सशक्तीकरण के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनके व्यापार को प्रोत्साहन देने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है ।हर वर्ग की महिलाएँ यहाँ अपनी व्यापार के समान का प्रदर्शन करेंगी। करवा चौथ, दिवाली, सूर्यदेव की उपासना का पर्व छठ साथ साथ अन्य नज़दीकी त्योहार एवं आने वाले शादी विवाह के सीज़न को ध्यान में रखते हुए इस मेले में सभी महिला उद्यमियों ने अपने समान का प्रदर्शन करने का विचार किया है। अपना बाज़ार अपने लिए ,अपनों के द्वारा “बेहतरीन सामान कम दाम” का एक अनूठा प्रदर्शन स्थल है जहाँ महिला परिधान,bडिज़ाइनर कपड़े, ज़ेवर , आर्टिफिशियल गहने, गिफ़्ट आइटम , हाथ से बने गहने, बच्चों के कपड़े , खिलौने, दिवाली के दीपक बंदरवार, तोरन, फुटवेयर, बेडशीट, स्टेशनरी का सामान, कुशन कवर ,दोहड़, होम डेकोर, घर के बने खाने के सामान, कुकीज़, केक,बिस्कुट, ऑर्गेनिक पास्ता नूडल ,भगवानजी के कपड़े ,लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति पूरे सजावट के साथ बाक़ी सभी भगवान के वस्त्र ,अचार ,पापड़ सहित कई उत्पाद उपलब्ध होंगे ।




