• सुपर 30 फेम आनंद कुमार ने लिया बच्चों ली विशेष क्लास
• झारखंड के बच्चों का विकास ही मेरा लक्ष्य- आनंद
रांची, झारखण्ड । जून | 03, 2018 :: देश-दुनिया में सुपर 30 के माध्यम से मेधावियों का आईआईटी के द्वार तक पहुंचाने वाले गणितज्ञ सह सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने कहा है कि झारखंड के मेधावियों को सुपर 30 के द्वार तक पहुंचाना उनका लक्ष्य है। रविवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी 17 जून को रांची मे गुरुकुल प्रैक्टिस सेंटर में सुपर 30 में चयनित होने के लिए एक परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें फिजिक्स, मैथ और केमेस्ट्री के 10-10 सवाल होंगे। इसके लिए आवेदन फार्म सहजानंद चौक स्थित गुरुकुल प्रैक्टिस सेंटर में शीघ्र ही उपलब्ध होगा।
इस मौके पर आनंद कुमार ने गुरुकुल प्रैक्टिस सेंटर में बड़ी संख्या में आए छात्रों को संबोधित कर उनका मार्गदर्शन किया। साथ उन्होंने इस मौक पर आए अभिवावकों के सवालों का जवाब भी दिया। अपने संंबोधन में श्री कुमार ने कहा कि बच्चों को असीम धैर्य और अथक प्रयास के साथ परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अभिभावकों को बच्चों पर दबाव नही बनाना चाहिए। अभिभावकों को बच्चों के साथ दोस्ताना रवैया रखना चाहिए ताकि वे अपनी प्रतिभा को खुलकर प्रदर्शन कर सकें।
गुरुकुल प्रैक्टिस सेंटर के रांची सेंटर के प्रभारी संदीप वर्मा ने कहा कि सेंटर पर आनंद सर के मार्गदर्शन के मुताबिक सेंटर पर तमाम सुविधाएंं जल्दी ही मुहैया कराई जाएगी ताकि बच्चों को अधिक से अधिक लाभ हो सके। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढाई के लिए जरा भी तनाव लिए बगैर लक्ष्य की प्राप्ति की ओर सतत प्रयत्नशील रहने की जरूरत है। 17 जून को होने वाले टेस्ट के बारे में सेंटर पर तमाम तयारियां आगामी बुधवार तक कर ली जाएंगी जिसके बारे में सेंटर पर आकर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।