Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

झारखंड राय यूनिवर्सिटी के छात्रों ने एनआईटी राउरकेला के मिनारे 2025 में लहराया परचम

राची, झारखण्ड  | मार्च |  26, 2025 ::

झारखंड राय यूनिवर्सिटी, रांची के माइनिंग इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने एनआईटी राउरकेला में आयोजित मिनारे 2025 प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। मीनारे 2025 का आयोजन एनआईटी राउरकेला के माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग एवं सोसाइटी ऑफ माइनिंग इंजीनियरिंग (SME) द्वारा आयोजित किया गया था।

प्रतियोगिता में झारखंड राय यूनिवर्सिटी की टीम ने दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के “रॉक ऑन पेपर” इवेंट में सारभानु, साकिब, सचिन और सौरव की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं यूनिवर्सिटी के बी.टेक (माइनिंग इंजीनियरिंग) द्वितीय वर्ष के छात्र साकिब ने “सर्वेयर नोड” प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उन्होंने देशभर के प्रतिभाशाली छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा करते हुए यह उपलब्धि हासिल की। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए छात्रों ने कहा की उनकी सफलता के पीछे विश्वविद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उत्कृष्ट प्रशिक्षण एवं विभाग के अनुभवी शिक्षकों का मार्गदर्शन है। राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सफलता को लेकर संकाय में हर्ष का माहौल है।

Leave a Reply