राची, झारखण्ड | अक्टूबर 01, 2024 ::
योगासना खेल संघ झारखंड द्वारा तीन दिवसीय राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता 28 सितंबर से 30 सितम्बर तक गिरिडीह में आयोजित थी। जिसमें राज्य के सभी जिलों से जिला प्रतियोगिता से चुने गये 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। लातेहार जिला योगासना खेल संघ सचिव प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि 19 सितम्बर को लातेहार जिला योगासना प्रतियोगिता जो कि नवोदय विद्यालय लातेहार में आयोजित थी जिससे 35 प्रतिभागी राज्य स्तर के लिए चुने गए थे। लातेहार जिला के प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 गोल्ड, 6 सिल्वर और 5 ब्रोंज मेडेल अपने कर राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया और दुसरा रनर अप कि टोर्फी हासिल किया। पहले स्थान पर रांची जिला, दुसरे पर जमशेदपुर और तीसरे स्थान पर लातेहार जिला रहा है। लातेहार जिला से 35 प्रतिभागियों के साथ बालक कोच संदीप शास्त्री और बालिका कोच सुषमा कुमारी तिग्गा और नेतरहाट आवासीय विद्यालय के खेल शिक्षक बसंत तिर्की साथ गये थे। नेतरहाट आवासीय विद्यालय के बच्चों का भी बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। सभी की सफलता पर राज्य अध्यक्ष संजय सिंह, महासचिव विपिन पांडेय, कोषाध्यक्ष मनोज तिवारी, नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष मिश्रा, नवोदय विद्यालय लातेहार के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सिंह, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य और जिला संरक्षक बलिराम सिंह ने बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की है। चुने गए प्रतिभागियों में 6 प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने असम जायेंगे। जो कि 11 और 12 नवंबर को आयोजित हैं।
* विजेता खिलाड़ी
* मास्टर ‘बी’ ग्रुप ट्रेडिशनल में
घनश्याम यादव तृतीय स्थान, उमेश यादव पांचवी स्थान,
* मास्टर ‘ए’ ग्रुप ट्रेडिशनल में धृतपाल गझू चौथी स्थान,
* सीनियर ग्रुप आर्टिस्टिक में सौरभ द्वितीय स्थान, अंजली कुमारी पांचवीं स्थान, आर्टिस्टिक पेयर में सौरभ & भरत प्रथम स्थान
* जूनियर ग्रुप ट्रेडिशनल में दीपू लोहरा तृतीय स्थान, आर्टिस्टिक सिंगल में द्वितीय स्थान, आर्टिस्टिक पेयर में राहुल कुमार शाहा & दिलीप गझू तृतीय स्थान, रिदमिक पेयर में निखिल कुमार & अमन कुमार तृतीय
स्थान
* सब जूनियर ग्रुप आर्टिस्टिक सिंगल में कुमार युवराज द्वितीय स्थान, आर्टिस्टिक पेयर में सूरज कुमार & राजबाबू कुमार प्रथम स्थान, श्रृष्टि उरांव & रिया कुमारी तृतीय स्थान, रिदामिक पेयर में परमेश्वर गझू & अनीश उरांव प्रथम स्थान, राजबाबू कुमार & रवि गझू द्वितीय स्थान प्राप्त किए।