Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

राज्य स्तरीय ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता धरोहर 2021 का शुभारम्भ :: पोस्टर का विमोचन

रांची, झारखण्ड | जनवरी   | 12, 2021 :: राज्य संग्रहालय रांची, सांस्कृतिक निदेशालय, झारखण्ड सरकार एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के द्वारा राज्य स्तरीय ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता धरोहर 2021 का आयोजन दिनांक 11 जनवरी से 23 जनवरी तक किया जा रहा है ।
आज इस प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ पोस्टर विमोचन के साथ ऑड्रे हाउस रांची में किया गया | इस अवसर पर सांकृतिक निदेशक, श्री दीपक शाही, राज्य संग्रहालय अध्यक्ष डॉ मोहमद सफ्रुद्दीन, पूर्व निदेशक श्री अशोक सिंह, विभाग के श्री विवेक कुमार एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के सचिव श्री धनंजय कुमार उपस्थित थें|
इस अवसर पर सांकृतिक निदेशक श्री दीपक शाही ने बताया की इस प्रतियोगिता में राज्य भर के आठवीं से बारहवीं कक्षा के स्कूली छात्र के अलावा कॉलेज स्तर के इंटरमीडिएट के छात्र भाग ले सकते हैं । इस प्रतियोगिता की विषय है राज्य के समृद्ध पुरातत्विक धरोहर, इतिहास और संस्कृति ।  इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है बच्चों को घर बैठे उनकी प्रतिभा को दिखाने का अवसर प्रदान करना और साथ ही साथ झारखंड राज्य के संस्कृति और धरोहरों से उनका परिचय कराना । इस अवसर पर संग्रहालय अध्यक्ष डॉ मोहमद सफ्रुद्दीन ने बताया की यह प्रतियोगिता दो चरणों में होगी पहले चरण में घर से बैठे हुए पेंटिंग बनाकर किया हमारे दिए गए वेबसाइट पर आपको अपलोड करना है । दूसरे चरण में चयनित 50 प्रतिभागियों को ऑनलाइन लाइव फाइनल के लिए चुना जाएगा जो 25 जनवरी को निर्धारित है । सभी बाग़ लेने वाले प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्रदान की जाएगी एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा | प्रतियोगिता के लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा | प्रतियोगिता के में भाग लेने के लिए प्रतियोगिता के वेबसाइट  www.kalakritisoa.com/dharohar2021 में जा कर प्रतिभागी अपनी पेंटिंग ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं |

Leave a Reply