Breaking News Latest News झारखण्ड

श्री राम चरित्र मानस का सस्वर सामूहिक पाठ का आयोजन 21 नवंबर से 29 दिसंबर तक रांची में

रांची, झारखण्ड | नवम्बर | 15, 2019 :: श्री राधा कृष्ण मंदिर कृष्णा नगर कॉलोनी के तत्वधान में 21 नवंबर से 29 दिसंबर तक श्री राम चरित्र मानस का सस्वर सामूहिक पाठ का आयोजन किया गया है.पाठ महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं द्वारा  रोजाना सुबह 8:00 बजे से 9:15 बजे तक तथा शाम 4:30 बजे से 6:00 बजे तक श्री राधाकृष्ण मंदिर में पढ़ा जाएगा.इस उपलक्ष में दिनांक 17 नवंबर एवं 18 नवंबर को सुबह 6:00 बजे से 8:30 बजे तक प्रभातफेरी निकाली जाएगी जो श्री राधा कृष्ण मंदिर से निकलकर श्री कृष्ण नगर कॉलोनी के सभी चौक से होते हुए वापस मंदिर पहुंचकर विसर्जित हो जाएगी. 20 नवंबर को सुबह 6:00 बजे मंदिर कमिटी द्वारा कृष्णा नगर कॉलोनी में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी तथा इसी दिन शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक श्री सुंदरकांड का पाठ महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं द्वारा सामूहिक रूप से पढ़ा जाएगा.

विवाह पंचमी के उपलक्ष्य में दिनांक 1 दिसम्बर,रविवार को शाम 4 बजे श्री राम जी की बारात श्री राधाकृष्ण मंदिर से निकाली जाएगी जो कृष्णा नगर कॉलोनी का भ्रमण कर वापिस मंदिर पहुंचकर विसर्जित होगी.

मंदिर कमेटी के मीडिया प्रभारी अरुण जसूजा ने जानकारी दी के कार्यक्रम  को लेकर कल रात को कमिटी की बैठक बुलाई गई थी जिसमें अध्यक्ष रामचन्द्र तलेजा द्वारा सभी सदस्यों के बीच जिम्मेदारियों का बंटवारा किया गया एवं आयोजन को सफल बनाने का निश्चय किया गया.कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर है.

आयोजन की तैयारी में चंद्रभान तलेजा,हरिचंद केंद्र रामचंद्र तलेजा,नंदकिशोर चौधरी,गोपाल दास सरदाना,चुन्नीलाल पपनेजा,ओम प्रकाश बरेजा,मनोहर जसूजा,चंद्रभान पपनेजा,नंद किशोर अरोड़ा,अंचल किंगर,केसर पपनेजा,हरीश अरोड़ा,किशोरी मुंजाल,ललित किंगर,,सुनील कटारिया,मनोज किंगर,निखिल घई,रोहित तलेजा,महेश कुक्कड़,अनिल मुंजाल,विनीत अरोड़ा,रौनक मिढ़ा,हरीश मनुजा,मुकेश मुंजाल,बबलू मनुजा,विजय जसूजा,विशाल अरोड़ा तथा नवीन पपनेजा सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

Leave a Reply