Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके राष्ट्रीय लाइफस्टाइल

शाहदरा :: वरिष्ठ नागरिको के लिए गणतंत्र दिवस व बंसंत पंचमी के उपलक्ष्य में एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन

दिल्‍ली  | जनवरी | 25, 2023 ::  शाहदरा जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण एवम् अनुग्रह संस्था के संयुक्त तत्वाधान में वरिष्ठ नागरिको के लिए गणतंत्र दिवस व बंसंत पंचमी के उपलक्ष्य में एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 100 वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस रंगारंग कार्यक्रम की आयोजिका डॉ आभा चौधरी,अध्यक्षा अनुग्रह ने सभी वरिष्ठ नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी साथ ही यह भी बताया की किस प्रकार सक्रिय एवं गरिमामयी वृद्धावस्था का उद्देश्य लेकर अनुग्रह संस्था गत 22 वर्षों से प्रयासरत है। मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती साइमा जैन , सेक्रेटरी ईस्ट डीएलएसए ने इस कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया। वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य वर्धन हेतु लाइफ़ लाइन हॉस्पिटल द्वारा चेक अप कैंप लगाया गया। जिसमें डॉक्टर साजिद खान फिजिशियन,डॉक्टर आलम जीएम, डॉक्टर रोबिन नगर डेंटिस्ट, श्रीमान नीतीश कुमार मार्केटिंग हैड, श्रीमान ज़ैद नर्सिंग स्टाफ, कुमारी अर्चना नर्स सभी ने वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क सेवा प्रदान की। वरिष्ठ नागरिकों में देश प्रेम की भावना का बढ़ चढ़ कर प्रदर्शन उनके द्वारा प्रस्तुत की जा रही कविताओ, देशभक्ति के संगीत एवं नृत्य के द्वारा महसूस किया जा सकता था। साथ ही स्वीडन से आई कुमारी कविता ने भी इस दौरान अपनी कविता “मैं बेटी हूं इस देश की” के माध्यम से समा बांधा। अनुग्रह संस्था द्वारा सभी प्रतिभागियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गयी थी।

अनुग्रह कार्यकर्ताओं वंदना वर्मा, रविंद्र कुमार, हीना, पावनी सेठी, भूमिका (डॉक्टर भीम राव अंबेडकर कॉलेज की इंटर्न्स) एवं अधिवक्ता श्री दिनेश कुमार गुप्ता ने इस कर कार्यक्रम के अत्यंत सफल आयोजन में अपना योगदान दिया।

Leave a Reply