Breaking News Latest News झारखण्ड

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा में  स्व. मुखी मोहन लाल जी मिढ़ा की बरसी पर विशेष दीवान

राँची, झारखण्ड | सितम्बर | 16, 2018 :: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा में  स्व0 मुखी मोहन लाल जी मिढ़ा की बरसी पर आज 17 सितंबर, सोमवार को सुबह विशेष दीवान सजाया गया.

गुरुद्वारा साहिब,श्री कृष्णा नगर कॉलोनी में स्वर्गीय मुखी मोहनलाल जी मिढ़ा की 12 वीं बरसी के उपलक्ष्य में सजाए गए विशेष दीवान की शुरुआत सुबह 8:00 बजे भाई भरपूर सिंह जी एवं साथियों द्वारा आसा जी दीवार कीर्तन से हुई तत्पश्चात गुरुद्वारा साहिब के मुख्य ग्रन्थी ज्ञानी जिवेंदर सिंह जी ने कथा वाचन कर साथ संगत को गुरुवाणी से जोड़ा साथ ही स्व0 मुखी मोहन लाल जी मिढ़ा की जीवनी के बारे साध संगत को बताया कि शहर के चिर परिचित मुखी मोहन लाल जी एक संत पुरुष थे जिन्होंने गुरु घर की अथक सेवा करने के अलावा अपने जीवनकाल में समाज के लोगों को गुरु घर से जोड़ा.अपने पिता की मृत्यु के बाद लगातार 30 वर्षों तक मुखी रहकर समाज के सुख दुख में लोगों के बीच रहे तथा हर एक धार्मिक तथा सामाजिक कार्यों में अपना निस्वार्थ योगदान दिया.

इस मौके पर रागी जत्था भाई भरपूर सिंह जी एवं साथियों ने “एह सागर सोई तरै जो हर गुण गावै……….” तथा “दरशन दीजै खोल किवाड़………”  शबद गायन किया.

आनंद साहिब जी के पाठ,अरदास,हुकुमनामा एवं कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ सुबह 10:45 बजे विशेष दीवान की समाप्ति हुई. इस मौके पर सत्संग सभा के अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी ने मुखी जी के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए उन्हें समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया. मंच संचालन गुरु घर के सेवक मनीष मिढ़ा ने किया.इस मौके पर स्व0 मुखी मोहन लाल जी मिढ़ा के परिवार की तरफ से गुरु का अटूट लंगर भी चलाया गया.

आज के दीवान में जयराम दास मिढ़ा, सुंदरदास मिढ़ा, द्वारकादास मुंजाल, चरणजीत मुंजाल, अर्जुन दास मिढ़ा, प्रो0 मनोहर लाल मिढ़ा, दीवान चंद मिढ़ा, मोहन काठपाल, जीवन मिढ़ा,दीनदयाल काठपालिया, मोहनलाल अरोड़ा, नरेश पपनेजा, अशोक गेरा, लेखराज अरोड़ा, प्रेम सुखीजा, सुरेश मिढ़ा, विनोद सुखीजा, हरीश मिढ़ा, प्रेम मिढ़ा, अनूप गिरधर, अशोक मुंजाल, गुलशन मिढ़ा, रमेश तेहरी, पवन खत्री, आशु मिढ़ा, नवीन मिढ़ा, महेंद्र अरोड़ा, इंदर मिढ़ा, हरजीत मक्कड़, हरजीत बेदी, सुभाष मिढ़ा, अजय धमीजा, जितेंद्र मुंजाल, रमेश गिरधर, कंवलजीत मिढ़ा, नीरज गखड़, लक्ष्मण सरदाना, भगवान दास मुंजाल, रौनक ग्रोवर समेत अन्य श्रद्धालु शामिल थे.

Leave a Reply