Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड लाइफस्टाइल

राष्ट्रीय सेवा योजना मारवाड़ी महाविद्यालय के स्पेशल कैंप का छठा दिन :: महिला सशक्तिकरण पर नुक्कड़ नाटक

राची, झारखण्ड | सितम्बर | 15, 2023 ::

शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना मारवाड़ी महाविद्यालय के स्पेशल कैंप के छठे दिन की शुरुआत लक्ष्य गीत उठे समाज के लिए उठे – उठे, जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें-जगें ।
स्वयं सजें वसुंधरा सँवार दें, स्वयं सजें वसुंधरा सँवार दें।
हम उठे उठेगा जग हमारे संग साथियों , हम बढ़े तो सब बढ़ेंगे अपने – आप साथियों
के साथ हुई ।
तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने योग प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास किया।
फिर स्वयंसेवकों ने आज के थीम महिला सशक्तिकरण पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।
इससे पूर्व मधुकम बस्ती के महिलाओं और किशोरियों को स्वयंसेवकों ने कैंपस स्थल पर आमंत्रित किया।
इसके पश्चात उन सबके बीच आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मारवाड़ी महाविद्यालय रांची के अर्थशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ बसंती रेणु हेंब्रम के द्वारा 1000 सेनेटरी पैड का वितरण किया गया ।
जिसे वॉइस फॉर चेंज संस्था के संचालक आयुष एवं अमितेश के द्वारा उपलब्ध करवाया गया।
वहीं कार्यक्रम की अगली कड़ी में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए डॉ बसंती रेणु हेंब्रम ने महिला सशक्तिकरण क्या है तथा इसे सुनिश्चित करने के लिए वर्तमान सरकार और संविधान ने क्या प्रावधान किए हैं, ऐतिहासिक परिदृश्य क्या था तथा इस संबंध में हमारी भूमिका क्या हो सकती है और इसे बेहतर ढंग से समझाया।

जबकि इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय सेवा योजना मारवाड़ी महाविद्यालय रांची के कार्यक्रम पदाधिकारी जयप्रकाश रजक एवं अनुभव चक्रवर्ती ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में अनीशा, अमित, शिवम, अकबर,सोनाली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया ।

Leave a Reply