रांची, झारखण्ड । अक्टूबर | 03, 2017 :: शरत पूर्णिमा गुरूवार को :: इसी दिन कोजागरी भी
बुद्धवार की रात्रि 12.56 में पूर्णिमा लगेगा, गुरूवार की रात 12.08 पर्यन्त रहेगा.
इसदिन कोजागरी भी मनाया जाता है,
महर्षि बाल्मीकि, मीरा बाई और कार्तिके जयंती भी मनाई जाती है,
माता लक्ष्मी की भी अवतरण दिवस की भी मान्यता है,
रात्री में कुबेर – लक्ष्मी की पूजन करें,
अमृत वाली खीर का भी नियम है,
यायीजय योग, सर्वार्थसिद्धी योग,भी है,
अगले दिन से कार्तिक मास के नियमादि प्रारम्भ,
दाल त्याग करने का बिधान है (चातुर्मास),
तुलसी दल के साथ, भगवान विष्णु की पूजा करें.
पूर्णिमा के दिन का चंद्रोदय – संध्या 06.09 है.
ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन )