Breaking News Latest News खेल

शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2018-19 :: बैचलर फुटबॉल क्लब ने उद्घाटन मैच किया अपने नाम 

राँची, झारखण्ड | सितम्बर | 01, 2018 :: रांची जिला अंतर्गत मांडर प्रखंड के बुढ़ाखुखरा स्थित खेल मैदान में एक सितंबर को शहीद एतवा उरांव फुटबाल टूर्नामेंट-2018-18 का उद्घाटन मैच बैचलर फुटबॉल क्लब गड़मी और ब्लैक डायमंड क्लब पुनगी के बीच खेला गया। नियत समय तक दोनों टीमों की ओर से कोई गोल नहीं हो सका। इसके बाद बैचलर फुटबॉल क्लब ने रोमांचक मुकाबले में पुनगी को शूट आउट में 4-3 हरा दिया।

इससे पहले सभी अतिथियों ने शहीद एतवा उरांव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। उसके बाद टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि मांडर बीडीओ विष्णुदेव कच्छप, मांडर थाना के राम दयाल महतो और बंजिला पंचायत की मुखिया सोहंती खलखो आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मौके पर अतिथियों ने खिलाड़ियों का हैंसला बढ़ाया। शनिवार को खेले गए अन्य मैच में न्यू आजाद क्लब बानापीड़ी, सरना नव युवक संघ गुलगुजाड़ी, संत जेवियर इंटर कॉलेज मांडर की टीम ने जीत दर्ज कर अगले राउंड में प्रवेश किया। उद्घाटन के मौके पर आयोजन समिति के पितरुस खलखो, फ्रांसिस जेवियर खलखो, मो. शकील (छोटू), लखो उरांव सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply