रांची , झारखण्ड | सितम्बर | 02, 2019 :: रांची जिला अंतर्गत मांडर प्रखंड के बुढ़ाखुखरा स्थित खेल मैदान में दो सितंबर को शहीद एतवा उरांव फुटबाल टूर्नामेंट-2019-20 का उद्घाटन मैच कच्छप ब्रदर्स टांगरबसली और खलखो ब्रदर्स ख्रीस्तकॉलोनी के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में कच्छप ब्रदर्स ने खलखो ब्रदर्स को 3-1से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।
इससे पहले सभी अतिथियों ने शहीद एतवा उरांव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। उसके बाद टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि मांडर थाना के एसआई अरुण तुरी, बंझिला पंचायत की मुखिया सोहंती एक्का ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। वहीं अतिथियों ने खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाया। सोमवार को खेले गए दूसरे मैच में ब्लू पैंथर फुटबॉल टीम ने एकतरफा मुकाबले में आनंद भारत गैस मुड़मा को 4-1 और तीसरे मैच में तौहिद क्लब जिलेबी घाटी ने सरना नवयुवक संघ गुलगुलजाड़ी को 2-0 गोल से हराकर अगले राउंड में जगह बनाई। सोमवार को ही चौथा मैच दूसरे राउंड में पहुंचे कच्छप ब्रदर्स टांगरबसली और ब्लू पैंथर फुटबॉल टीम के बीच खेला गया। इसमें ब्लू पैंथर ने कच्छप ब्रदर्स को 3-0 हराकर तीसरे राउंड में जगह पक्की कर ली।
मौके पर आयोजन समिति के पितरुस खलखो, फ्रांसिस जेवियर खलखो, चेगड़े उरांव, मो. शकील (छोटू), होसने कुजूर, अनिल खलखो, मो. रशीद, मिस्टर रहमान, प्रदीप केवट, लखो उरांव सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
तीन सितंबर को पहला मैच युवा विकास क्लब बुढ़ाखुखरा व संत जेवियर्स इंटर कॉलेज मांडर, दूसरा मैच जेएफसी जगन्नाथ रांची व सुपर स्टॉर क्लब मुरजुली, तीसरा मैच खान ब्रदर्स गोरे व किस्पोट्टा ब्रदर्स कानीजाड़ी और चौथा मैच तौहिद क्लब जिलेबी घाटी व ब्लू पैंथर फुटबॉल टीम के बीच खेला जाएगा।
