Breaking News खेल

पांच दिनी शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट एक सितंबर से

 

पांच दिनी शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट एक सितंबर से

-टूर्नामेंट का फाइनल पांच सितंबर को, 32 टीमें होंगी शामिल
-टूर्नामेंट में रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि 28 अगस्त, 2022

रांची। शहीद एतवा उरांव स्मारक न्यास के तत्वावधान में पांच दिनी शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2022 का उद्घाटन 01 सितंबर को दिन नौ बजे से होगा। मांडर प्रखंड अंतर्गत बुढ़खुखरा स्थित खेल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें शामिल होंगी। खेल प्रभारी फ्रांसिस जेवियर खलखो ने बताया कि टूर्नामेंट में रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि 28 अगस्त, 2022 है। टूर्नामेंट के लिए प्रवेश शुल्क मात्र 4100/- रुपए है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म बुढ़ाखुखरा स्थित प्रज्ञा केंद्र, फ्रांसिस जेवियर खलखो (मोबाइल- 96619 04995) और मो. तारिक (मो.-62017 90054) पर संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है। टूर्नामेंट के विजेता को 51 हजार नगद व ट्रॉफी, उपविजेता को 31 हजार नगद व ट्रॉफी दिया जाएगा। साथ ही तृतीय स्थान पानेवाले को 11 हजार नगद व ट्रॉफी और चतुर्थ स्थाने पानेवाले को 10 हजार नगद व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा मैन ऑफ द मैच, मैच ऑफ द सिरीज होने वाले खिलाड़ी को भी सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply