Breaking News Latest News झारखण्ड

अमृतसर के रागी जत्था भाई अमरजीत सिंह जी हीरा द्वारा शबद गायन

राँची , झारखण्ड ।  जुलाई | 23, 2018 :: गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी में आज 22 जुलाई,रविवार को सुबह विशेष दीवान सजाया गया.

दीवान की शुरुआत सुबह 8.00 बजे भाई भरपूर सिंह एवं साथियों द्वारा आसा जी दी वार कीर्तन एवं शबद गायन से हुई.तत्पश्चात गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जिवेंदर सिंह जी ने कथावाचन कर साध संगत को गुर इतिहास से रूबरू कराया.

दीवान में अमृतसर से विशेष रूप से शिरकत करने पहुंचे रागी जत्था भाई अमरजीत सिंह जी हीरा ने पंचम पातशाह गुरु अर्जुन देव जी द्वारा रचित “हर गुण गावो सदा सुभाई मन चिंदे सगले फल पावो जी कै संग सहाई………..” और “प्रभ डोरी हाथ तुम्हारे………..” एवं ” राम नाम जपो दिन राती….……” जैसे कई शबद गायन कर संगत को भक्तिसागर में डुबोया.

गुरुनानक सत्संग सभा के मुखी जयराम दास मिढ़ा एवं अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी ने रागी जत्था भाई अमरजीत सिंह जी हीरा एवं साथियों को सरोपा देकर नवाजा.

आनंद साहिब जी के पाठ,हुक्मनामा,अरदास एवं कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ दीवान की समाप्ति सुबह 10.30 बजे हुई.समापन पर सभा द्वारा साध संगत के लिए चाय की सेवा की गई.मंच संचालन गुरु घर के सेवक मनीष मिढ़ा ने किया.

मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि आगामी 11 एवं 12 अगस्त को सत्संग सभा द्वारा दो दिवसीय आयोजन के तहत विशेष दीवान सजाये जाएंगे जिसमे सिख पंथ की महान शख्शियत भाई चमनजीत सिंह जी राँची की संगत को शबद कीर्तन से निहाल करेंगे.

दीवान में जयराम दास मिढ़ा, द्वारका दास मुंजाल, चरणजीत मुंजाल, अर्जुन दास मिढ़ा, सूंदर दास मिढ़ा, नरेश पपनेजा, दीनदयाल काठपालिया, महेश सुखीजा, रमेश पपनेजा, गुलशन मिढ़ा, लक्ष्मण दास मिढ़ा, पवन खत्री, जीवन मिढ़ा, आशु मिढ़ा, सुरेश मिढ़ा, लक्ष्मण सरदाना, रमेश गिरधर, राजेंद्र मक्कड़, मोहन काठपाल, रमेश तेहरी, नवीन मिढ़ा, बसंत काठपाल, विनोद सुखीजा, जितेंद्र मुंजाल, हरजीत मक्कड़, लक्ष्मण अरोड़ा,  पुरुषोत्तम सरदाना, कमल मुंजाल,वकमल अरोड़ा, रौनक ग्रोवर, सूरज झंडई, अमन डावरा, बीबी प्रीतम कौर, गीता कटारिया, शीतल मुंजाल, बबली मिढ़ा, बलबीर मिढ़ा, तीर्थी काठपालिया, मनौरी काठपाल, बिमला मिढ़ा, इंदु पपनेजा, नीता मिढ़ा, रेशु गिरधर आदि शामिल हुए.

Leave a Reply