Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान विषय पर संगोष्ठी आयोजित

राची, झारखण्ड  | नवम्बर |  26, 2024 ::

राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन झारखंड में भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर वर्ष 2024 के थीम हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान विषय पर संगोष्ठी महाविद्यालय के लिटरेरी इवेंट्स के संयोजक डॉ ओम प्रकाश के संयोजन में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ रमण कुमार झा ने किया जिसके मुख्य वक्ता विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग, एम एड विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो डॉ तनवीर युनुस का स्वागत महाविद्यालय के योग एवं खेल विभाग की ओर से प्रशिक्षुओं द्वारा निर्मित झारखंड के माही महेंद्र सिंह धोनी का चित्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमें अपने संविधान पर गर्व है।सत्र 2024-2026 के प्रशिक्षुओं ने भारतीय संविधान दिवस पर कुल पचास विषयों प्रस्तावना,अनुसूची, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य, संविधान की विशेषता एवं आवश्यकता, संवैधानिक अनेकता में एकता, डी एस पी एस, संविधान का इतिहास, संविधान बनाने वाले महत्वपूर्ण लोगों की भागदारी, विभिन्न देशों से लिए गए अंशों की चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रो भागीरथ आर्य, प्रो समीर चौधरी, डॉ रितेश महतो सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहें।

Leave a Reply