राची, झारखण्ड | अक्टूबर 01, 2024 ::
राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, कांके, राँची में सत्र 2024-26 के प्रशिक्षुओं ने महाविद्यालय के लिटररी इवेंट्स के संयोजक डाॅ ओम प्रकाश के संयोजन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, लालबहादुर शास्त्री एवं शारदीय नवरात्र पर एक विचारगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी के शैक्षणिक दर्शन एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के जीवन दर्शन को बतलाया साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के भजन रघुपती राघव राजा राम और शारदीय नवरात्र में माँ भगवती को अह्वान करने वाला भजन जागो तुमी जागो दुर्गा भजन गाया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ रमण झा ने प्रशिक्षु सहित सभी शिक्षकों को शुभकामनायें दी। विचार गोष्ठी में सभी शिक्षक डाॅ मजहरूल हक, डाॅ ओम प्रकाश तिवारी, प्रो समीर चौधरी, प्रो दुलाल चंद्र महतो ने भी संबोधित किया।