रांची, झारखण्ड । मार्च | 24, 2018 :: 2015 बैच की आइएएस एसडीओ सदर अंजली यादव जी इस बार के हसीन लम्हें कार्यक्रम की अतिथि हैं । दिल्ली निवासी अंजली जी ने एक एनजीओ में नौकरी के दौरान बिहार झारखंड में महिलाओं में जागरूकता की कमी और ठगे जाने की घटना से प्रेरणा लेकर प्रशासनिक सेवा में आईं ।भाई भी आइआरएस हैं । जीवन में अपने शिक्षकों माता-पिता और दादी जी के विचारों की छाप है ।बहुत सम्मान करती हैं उनका ।भ्रष्टाचार के विरूद्ध कृतसंकल्प हैं ।
प्रसारण सोमवार 26 मार्च को सुबह 10 बजे मीडियम वेव्ह 545.45 मीटर यानी 549 किलोहर्त्ज़ पर और विविध भारती रांची एफ एम से 103.3 मेगाहर्त्ज़ पर गुरुवार 29 मार्च को संध्या 6.30 पर प्रसारित होगा । परिकल्पना केन्द्र निदेशक राजेश कुमार गौतम की , संयोजन आत्मेश्वर झा का , भेंटकर्ता और संपादन सुनील सिंह ‘बादल’