Breaking News Latest News झारखण्ड राजनीति लाइफस्टाइल

धरती आबा बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर राजद कार्यालय में “ए वतन मेरे वतन” फिल्म का प्रदर्शन

राची, झारखण्ड | जून | 09, 2024 ::

प्रदेश राजद कार्यालय में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि मनाई गई ! इस अवसर पर दिल्ली से मुख्य अतिथि प्रख्यात लोहियावादी समाजवादी चिंतक,प्रचारक व नेता रघु ठाकुर ने भगवान बिरसा मुंडा के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया ! पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने उपस्थित मुख्य अतिथि रघु ठाकुर को अंग वस्त्र व शॉल ओढाकर सम्मानित किया !

इस अवसर पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत पार्टी कार्यालय में देश की आजादी के लिए ब्रिटिश शासन प्रशासन के खिलाफ सन 1942 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा घोषित भारत छोड़ो आंदोलन का ऐलान कर करो या मरो के नारा और प्रखर समाजवादी नेता डॉ राममनोहर लोहिया एवं ऊषा मेहता के ऊपर आधारित ए वतन मेरे वतन फिल्म प्रदर्शन किया गया !

मुख्य अतिथि के रूप दिल्ली से आए समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने कहा कि देश की आजादी के लिए महात्मा गांधी ने करो या मरो का नारा देकर संपूर्ण देश में आवाज बुलंद किया था !
इस दौरान प्रखर समाजवादी नेता स्वतंत्रता सेनानी श्रद्धेय राममनोहर लोहिया एवं ऊषा मेहता ने कांग्रेस गुप्त रेडिओ का संचालन कर देशवासियों को जुनून पैदा किया था,दोनों लोगो ने समर्थकों के साथ कई बार जेल जाने के उपरांत भी आजादी की आवाजे बुलंदी करते रहें ! राममनोहर लोहिया एवं ऊषा मेहता ने ब्रिटिश प्रशासन को चकमा देने के लिए भूमिगत होकर गुप्त रेडिओ का संचालन करते रहे ! राजद कार्यालय में इस फिल्म को प्रदाशित कर सामाजिक एकता और सदभाव को मजबूत करने के लिए उत्प्रेरित होने का संदेश दिया गया !

कार्यक्रम में प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने कहा कि मुख्य अतिथि प्रख्यात समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर की पूरी जीवन समाजवादी विचारधारा को मजबूत करने में लगा रहा ,आज राजद के लिए गौरवमयी दिन है कि इनके जैसे महान समाजवादी नेता हम लोगो के बीच राजद कार्यालय में उपस्थित हुए हैं ! इनके कार्यशैली को अपनाने की जरूरत है ! ए वतन मेरे वतन फिल्म देखने के बाद हम सभी के शरीर में समाजवादी सोच का जयघोष हुआ है !

कार्यक्रम में कैलाश यादव, आबिद अली, मनोज पांडेय, राजेश यादव, मदन यादव, रामकुमार यादव, राजेश रौशन, शेखर भगत, इरफान अंसारी, शब्बर फातमी, प्रणय कु बबलू, संतोष प्रसाद, दीनानाथ डॉन, महानंद यादव, शालिग्राम पांडेय, लालू साहू, शशि भूषण सिंह, गौतम कुमार सहित कई लोग मौजूद थे !

 

Leave a Reply