रांची, झारखण्ड । जुलाई | 30, 2017 :: रातू रोड स्थित टीम स्पीरिट डांस एंड फिटनेस स्टूडियो में रविवार को सावन की धूम रही. स्टूडियो में सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें महिलाओं और बच्चों ने जमकर मस्ती की. महिलाओं के लिए ग्र्रीन साड़ी और बच्चों के लिए ग्र्रीन ड्रेन थीम रखी गयी थी. कार्यक्रम में सृजन हेल्प फाउंडेशन की संस्थापक पूजा सिन्हा और डायटीशियन शीला हाजरा मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थीं. इस अवसर पर रश्मि डालमिया को सावन क्वीन चुना गया. कार्यक्रम में स्टूडियो की गर्ल्स ने ‘थोड़ा सा पगला’, ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसे गानों पर डांस पेश कर समा बांध दिया. वहीं मॉम्स ने रैंप वाक कर लोगों का दिल जीत लिया. बच्चों ने ‘बद्री की दुल्हनिया’ और ‘पापा मेरे पापा’ जैसे गानों पर मनमोहक डांस प्रस्तुत किया. इस अवसर पर रिशान, अदिति, अनन्या, जीविका, अनिका, अर्नव, रजनी, परोमिता, कंचन, शिबू, स्नेहा, निशि, रश्मि, पूनम, ऋचा, शालिनी आदि मौजूद थे. टीम स्पीरिट डांस एंड फिटनेस स्टूडियो के डायरेक्टर बिपुल सिन्हा एवं राज ने लोगों को सावन की बधाई दी और सभी मॉम्स और बच्चों को फिटनेस टिप्स दिये.
Related Articles
धनतेरस 5 नवंबर को और दीपावली 7 नवंबर को मनाई जाएगी
राँची, झारखण्ड | अक्टूबर | 31, 2018 :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन ) के अनुसार द्वादशी – 4 ता. रविवार रात्री 12.51 तक, त्रयोदशी – 5 सोम रात्री 11.17, धनतेरस, सोम प्रदोष, मास शिवरात्रि, चतुर्दशी – 6 मंगल रात्री 10.06 स्थायीजय योग, अमावश्या – 7 बुध रात्रि 09.19 दीपावली, काली पूजा,
मारवाड़ी काॅलेज में डिजिटल फोटोग्राफी एवं फिल्म मेकिंग विभाग का आॅनलाइन उद्घाटन सोमवार 14 जून 2021 को
रांची, झारखण्ड | जून | 12, 2021 :: मारवाड़ी काॅलेज में डिजिटल फोटोग्राफी एवं फिल्म मेकिंग विभाग का आॅनलाइन उद्घाटन सोमवार 14 जून 2021 को 11 बजे होगा। यह एक वर्षीय डिप्लोमा ऐड-आॅन कोर्स है। इसमें किसी भी महाविद्यालय के इच्छुक छात्र अपनी पढ़ाई करते हुए भी एडमिशन ले सकते हैं। इस अवसर पर काॅलेज […]
मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची का स्पेशल कैंप ::: चौथा दिन
राची, झारखण्ड | सितम्बर | 13, 2023 :: आज राष्ट्रीय सेवा योजना मारवाड़ी महाविद्यालय , रांची के स्पेशल कैंप के चौथे दिन की शुरुआत लक्ष्य गीत के साथ हुई । लक्ष्य जीत के बाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार का शुभकामना संदेश स्वयंसेवकों को सुनाया गया। प्राचार्य ने स्वयंसेवको के इस विशेष कैंप में […]