रांची, झारखण्ड । जुलाई | 30, 2017 :: रातू रोड स्थित टीम स्पीरिट डांस एंड फिटनेस स्टूडियो में रविवार को सावन की धूम रही. स्टूडियो में सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें महिलाओं और बच्चों ने जमकर मस्ती की. महिलाओं के लिए ग्र्रीन साड़ी और बच्चों के लिए ग्र्रीन ड्रेन थीम रखी गयी थी. कार्यक्रम में सृजन हेल्प फाउंडेशन की संस्थापक पूजा सिन्हा और डायटीशियन शीला हाजरा मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थीं. इस अवसर पर रश्मि डालमिया को सावन क्वीन चुना गया. कार्यक्रम में स्टूडियो की गर्ल्स ने ‘थोड़ा सा पगला’, ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसे गानों पर डांस पेश कर समा बांध दिया. वहीं मॉम्स ने रैंप वाक कर लोगों का दिल जीत लिया. बच्चों ने ‘बद्री की दुल्हनिया’ और ‘पापा मेरे पापा’ जैसे गानों पर मनमोहक डांस प्रस्तुत किया. इस अवसर पर रिशान, अदिति, अनन्या, जीविका, अनिका, अर्नव, रजनी, परोमिता, कंचन, शिबू, स्नेहा, निशि, रश्मि, पूनम, ऋचा, शालिनी आदि मौजूद थे. टीम स्पीरिट डांस एंड फिटनेस स्टूडियो के डायरेक्टर बिपुल सिन्हा एवं राज ने लोगों को सावन की बधाई दी और सभी मॉम्स और बच्चों को फिटनेस टिप्स दिये.
Related Articles
36वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपिनशिप के तीसरे दिन झारखंड को मिले 01 स्वर्ण पदक
रांची, झारखण्ड | फरवरी | 08 2021 :: ● गुवाहाटी असम में हो रहा है प्रतियोगिता का आयोजन। ★★★★★★★★★★★★★★ भारतीय एथलेटिक्स संघ एवं असम एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वाधान में 6 से 10 फरवरी तक गुवाहाटी में आयोजित 36वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के तीसरे दिन तक झारखंड को 4 सवर्ण 1 रजत एवं […]
श्री श्याम मण्डल, राँची के तत्वाधान में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन 23 अगस्त 2019 को
रांची , झारखण्ड | अगस्त | 22, 2019 :: कल दिनाँक 23 अगस्त शुक्रवार 2019 को श्री कृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन श्री श्याम मण्डल , राँची के तत्वाधान में किया जायेगा । *मुख्य आकर्षण -* > भव्य श्रृंगार > श्री कृष्ण लीला पर आधारित झाँकी > रजत झूले पर लड्डू गोपाल > सुमधुर संकीर्तन […]
यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बी. आई. टी मेसरा मे कार्यक्रम खादी चर्चा
राची, झारखण्ड | अक्टूबर | 13, 2023 :: यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बी. आई. टी मेसरा, राँची मे संस्थान के निर्देशक डॉ. विनय शर्मा की उपस्थिति में राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस. एस) इकाई द्वारा देश में चल रहे खादी महोत्सव के मौके पर ‘ खादी चर्चा ‘ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान विभिन्न तरह की गतिविधियों […]