रांची, झारखण्ड | अप्रैल | 16, 2019 :: आज दिनांक 16/4/2019 को भारतीय जनता पार्टी से राँची लोकसभा के प्रत्याशी संजय सेठ ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। आज श्री सेठ के नामांकन कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी राँची महानगर एवं ग्रामीण-जिला के सभी विधानसभा से सभी मंडलों से हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता आम लोगों के साथ मोरहाबादी मैदान पहुँचे जहाँ दोपहर 1 बजे से एक बड़ी जनसभा का आयोजन हुआ एवं फिर दो बजे से सभी जुलूस के शक्ल में नामांकन के लिए कचहरी की ओर निकल पड़े। इस अवसर पर नामांकन स्थल पर राज्य के मुख्यमंत्री भी विशेष रूप से नामांकन में शामिल हुए जहाँ उनके साथ मंत्री सी पी सिंह, प्रत्याशी संजय सेठ, विधायाक नवीन जयसवाल, विधायक साधु चरण महतो, उपस्थित थे।
आज नामांकन के अवसर पर मोरहाबादी मैंदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य के नगर विकास मंत्री सी पी सिंह ने कहा कि आज कुछ लोग खाते हैं हिंदुस्तान का और गुण गाते हैं पाकिस्तान का। उन्होने कहा कि ऐसा लगता है जैसे पाकिस्तान में सबसे ज्यादा रिश्तेदारी है उनका। मंत्री सी पी सिंह ने कहा कि आज पूरा विश्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रहा है लेकिन पाकिस्तान परस्त लोगों को भारत की प्रगति नही देखी जा रही है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राँची लोकसभा से पार्टी के प्रत्याशी संजय सेठ ने कहा कि आज देश में राष्ट्रवाद बनाम विघटनकारी ताकतों की लड़ाई है। उन्होने कहा कि पार्टी ने एक सामान्य कार्यकर्ता को चुनाव लड़ाने का फैसला किया है और मैं आज हीं संकल्प लेता हूँ की भविष्य में मेरे परिवार का या मेरा कोई रिश्तेदार राजनीति में नही आएगा। उन्होने कहा कि चुनाव जीतने पर सभी छः विधानसभा में एक-एक दिन बैठकर मैं जनता की समस्याओं का समाधान करुँगा।
हटिया विधायक नवीन जयसवाल ने कहा कि पार्टी ने अबकी बार-400 पार का नारा दिया है जिसमें सबसे बड़ा कमल का फूल राँची से हो ऐसा लक्छय लेकर हमें अपनी भुमिका में डटे रहना है।
कार्यक्रम को महापौर आशा लकड़ा, ईचागढ विधायक साधुचरण महतो, काँके विधायक जीतू चरण राम, खिजरी विधायक रामकुमार पाहन, जदयू प्रदेश प्रभारी अरूण कुमार सिंह, आजसू के ललित ओझा ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्छ मनोज मिश्रा एवं धन्यवाद ग्यापन ग्रामीण महामंत्री अमरनाथ महतो ने किया।
कार्यक्रम में मंच पर पूर्व प्रदेश अध्यक्छ यदुनाथ पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्छ आदित्य साहु, प्रदेश उपाध्यक्छ प्रदीप वर्मा, सुबोध सिंह गुड्डू, ऊषा पांडेय, कमाल खान, अमित कुमार, अजय मारू, सत्यनारायण सिंह, गुलशन आजमानी, रामचंद्र बेठा, के के गुप्ता, सुनील साहु, राजू सिंह, जदयू के संजय सहाय, आजसू जिलाध्यक्छ, जैलेंद्र कुमार, मनोज महतो वाजपेयी, हरविंदर सिंह बेदी, सुनील शर्मा, वरुण साहु, जनार्दन साह, सुनीता देवी, मंजू चौधरी, पंकज वर्मा, अजय अग्रवाल, सुजीत ऊराँव, रमेश सिंह, मुकेश सिंह, बसंत दास, बजरंग वर्मा, गणेश साहु, सुनील कुमार, राजा सिंह, देवेंद्र शर्मा, अनिता वर्मा, जितेंद्र सिंह पटेल, अरविंद सिंह पिंटू, सुबेश पांडेय, राजेश सिंह, छत्रधारी महतो, बलसाय महतो, रामलगन राम, विरेंद्र बहादुर, जीतन यादव, सुजीत चौरसिया, अजय गिरी, संतोष मिश्रा, सुरज साहु, गोपाल सोनी, रामजी प्रसाद, धनंजय सिंह पप्पू, भोला सिंह, बिनोद महतो, ओमप्रकाश पांडेय, ललन सिंह, राजेश प्रजापति, राजेश प्रसाद, सन्नी वर्मा, पंकज विश्वकर्मा, दीवाकर सिंह, कुंदन सिंह, मुकेश मुक्ता, वार्ड पार्षद ओमप्रकाश, विनोद सिंह, नकुल तिर्की, राहुल चौधरी, सहित ग्रामीण-जिला के सभी पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्छ सहित सभी विधानसभा से हजारों की संख्या पार्टी कार्यकर्ता एवं आमलोग उपस्थित थे।