राँची । जुलाई | 26, 2018 :: सामाजिक संस्था शारदा फॉउन्डेशन की ओर से राँची विस्वविद्यालय पोस्ट ग्रेजुएट योग डिपार्टमेंट में कार गिल विजय दिवस के शुभ अवसर पर छात्र छात्र।ओ ने जश्न मनाया । इस अवसर पर छात्र छात्राओ ने भारतीय तिरंगे को हाथों में लेकर एकता का परिचय दिया और कहा की हमें भारतीय होने पर गर्व है। इस अवसर पर कारगिल विजय दिवस में शहीद होने वाले भारतीय सैनिको को याद करते हुए उन्हें तहे दिल से नमंन एवं श्रदांजलि दी गयी ।इस अवसर पर छात्र छात्रों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर जश्न मान।कर के कई देश भक्ति के नारे लगाये गए।हर साल 26 जुलाई को कारगिल युद्ध में देश के लिए शहीद होने वाले सैनिकों की याद में विजय दिवस मनाया जाता है। जम्मू-कश्मीर में स्थित कारगिल की भारतीय सैन्य चौकियों पर पाकिस्तानियों ने कब्जा कर लिया था। मई 1999 में कारगिल में पाकिस्तानी कब्जे वाली चौकियों को आजाद कराना शुरू किया। कारगिल युद्ध जुलाई तक जारी रहा और 26 जुलाई 1999 को भारत ने पूरी तरह इलाका आजाद करा लिया।कारगिल युद्ध में 527 सैनिक शहीद हुए थे। चार भारतीय जवानों को युद्ध में वीरता दिखाने के लिए परमवीर चक्र दिया गया था 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने मिशन को सफल घोषित किया। उसके बाद से ही इस दिन हर साल को विजय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ टुलु सरकार,राजीव रंजन,आशुतोष द्विवेदी, प्रो आनंद ठाकुर,आनंद साही,जगदीश सिंह,अमन प्रित सिंह, सीमा झा, विशाल कुमार, बबिता कुमारी, नितु कुमारी, अमित कुमार, अमृत पाल, आदि कई उपस्थित थे।ये जानकारी आशुतोष द्विवेदी ने दी।
Related Articles
अभाविप ने आयोजित किया “छात्र गर्जना” कार्यक्रम
राची, झारखण्ड | सितम्बर 15, 2024 :: रांची विश्वविद्यालय स्थित दीक्षांत मंडप में आज अभाविप द्वारा आयोजित “छात्र गर्जना” कार्यक्रम में माफियाओं भ्रष्टाचारियों द्वारा पोषित झारखंड सरकार के शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार एवं महिला सुरक्षा पर 5 वर्षों के कुशासन व निरंकुशता का काला दस्तावेज जारी किया गया। * हाए हाए हेमंत,बाय बाय हेमंत छात्र […]
साहिब श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के पावन प्रकाश पर्व को समर्पित प्रभात फेरियों के रूट :: 23 – 12 – 22 दिन शुक्रवार
साहिब श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के पावन प्रकाश पर्व को समर्पित प्रभात फेरियों के रूट :: 23 – 12 – 22 दिन शुक्रवार मेन रोड की प्रभात फेरी राजेश मेहंदी रत्ता कमल मेहंदी रत्ता सरदार कुलदीप सिंह दीपक स्टूडियो महेंद्र सिंह चावला स्वर्गीय सरदार इंदर सिंह अलंग हरजीत सिंह बलजीत सिंह जी के […]
कृष्णा नगर कॉलोनी में मेगा निशुल्क चिकित्सा शिविर :: 300 मरीजों को निशुल्क दवाएं
रांची, झारखण्ड | मई | 05, 2019 :: बहावलपुरी पंजाबी समाज एवं रॉटरी क्लब ऑफ रांची के संयुक्त तत्वधान में आज 5 मई,रविवार को कृष्णा नगर कॉलोनी में मेगा निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया. सुबह 9.30 बजे बहावलपुरी पंजाबी समाज के संरक्षक डॉ सतीश मिढ़ा,अध्यक्ष वेद प्रकाश मिढ़ा,अंचल किंगर,किशोर पपनेजा,विजय किंगर,नरेश पपनेजा,मुखी राधेश्याम किंगर,गोपालदास सरदाना,अश्विनी […]