राची, झारखण्ड | फरवरी | 28, 2023 :: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) के डिपार्टमेंट ऑफ एंथ्रोपोलॉजी एंड ट्राईबल स्टडीज (मानवविज्ञान एवं जनजातीय अध्ययन विभाग) की शोधार्थी प्रियंका ठाकुरी का चयन कोल इंडिया के सीसीएल कंपनी में बतौर कम्युनिटी डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर हुआ है.
रांची के नामकुम प्रखण्ड की निवासी प्रियंका ने वर्ष 2022 में कोल इंडिया के मैनेजमेंट ट्रेनी की अखिल भारतीय चयन परीक्षा दी थी.
परीक्षा में चयन के बाद उन्हें सीसीएल कंपनी में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) डिपार्टमेंट में कार्यभार मिला है.
इस चयन से उनके परिवार तथा विश्वविद्यालय में हर्ष का माहौल है.
प्रियंका के अनुसार नियमित पढ़ाई की बदौलत आज उन्हें यह उपलब्धि प्राप्त हुई हैं.
उनकी दसवीं की पढ़ाई लोरेटो कॉन्वेंट रांची एवं 12वीं की पढ़ाई डीएवी कपिलदेव कडरू से हुई है.
उनका स्नातक काशी हिंदू विश्वविद्यालय से तथा स्नातकोत्तर इग्नू से रूरल डेवलपमेंट में हुआ है.
उन्होंने यूजीसी नेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है.
वर्तमान में वह झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में डॉ शमशेर आलम के निर्देशन में जनजातीय बहुल क्षेत्रों में भूमि अधिग्रहण एवं उनसे जुड़े मुद्दों पर पीएचडी शोध कर रही हैं।