रांची, झारखण्ड । जून | 21, 2017 :: रांची जिला ओलंपिक एसोसिएशन के द्वारा ओलंपिक दिवस [ 23 जून 1894 ] के अवसर पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा।
इसकी जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अनिल कुमार जयसवाल ने बताया कि खेल एवम खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने एवम उनके बीच भाईचारे एवम टीम की भावना को विकसित करने के उद्देश्य से ओलंपिक दिवस पर एसोसिएशन के द्वारा विभिन्न खेल कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इन खेलों का आयोजन रिम्स के बैडमिंटन हॉल, बिरसा मुंडा स्टेडियम , सफायर इंटरनेशनल स्कूल एवम टिंकू हॉल जैप राँची में किया जाएगा। यह आयोजन दिनांक 23 एवम 24 जून को होंगे एवम 25 जून को राँची यूनिवर्सिटी कैम्पस के वॉलीबाल कोर्ट में प्रातः 11 बजे से समापन समारोह आयोजित होगा जिसमे विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे।