राशिफल – 20 अक्टूबर — मंगलवार :: डा. स्वामी दिब्यानन्द जी महाराज
————————————————————-
मेष – पैतृक संपती की हानी संभव जान पडती है, घरेलु वातावरण खुशनुमा
रहने के कारण मन में शांती होगी।
वृष – दैनिक ब्यवसाय में घाटे की संभावना लगती है, शौर्य के से शत्रु का
पराभव हो सकता है।
मिथुन – आकस्मिक धन लाभ होने के आसार दिखते हैं, पुरानी बिमारी के कष्ट
बढने की संभावना है।
कर्क – बिद्धार्थियों को थोडा संघर्ष करना पड सकता है, वैसे मन आनंदित
रहेगा।
सिंह – माताजी के स्वास्थ पर विशेष ध्याान की आवशयकता है, लंबी दूरी की
यात्रा को टालना ही लाभप्रद रहेगा।
कन्या – आत्मबल में थोडी कमी लग सकती है, साथ ही किसी क्षेत्र से हानी की
संभावना दिखती है।
तुला – किये गये निवेष नुकसान देगा, वरिया अधिकारियों को प्रसन्न रखना ही
सही रहेगा।
बृषिचक – भाग्योन्नती के लिये थोडा विशष्ेा प्रयत्न की आवश्यकता है, ब्यय पर
अंकुश की भी आवशयकता है।
धनु – पेट की गडबडी के कारण दिनचर्या अस्त ब्यस्त रह सकता है, ब्यय की
अधिकता पर नियंत्रण करना चाहिये।
मकर – ब्यवसाय के क्षेत्र में लाभ हो सकती है, कई प्रकार की बाधाओं के
कारण मन ब्यथित रहेगा।
कुंभ – ऋण चुकाने के अच्छे अवसर हैं, पिता के स्वास्थ बाधा की आशंका है,
ध्यान दें।
मीन – दिनचर्या आनंददायक रहेगा, धार्मिक कार्य में बाधा आ सकती है।
———————————–तिथी चतुर्थी दिवा 04.40 पर्यंत, उपरांत पंचमी
पक्ष – शुक्ल
मास – शुद्ध आश्विन
विक्रम संवत – 2077
शकसंवत – 1942
नक्षत्र – अनुराधा दिवा 09.37 पर्यंत, उपरांत ज्येष्ठा
दिशाशूल – उत्तर एंव वायब्य यात्रा ना करें,
आवश्यक हो, धनिया ग्रहण कर
घर से निकलें,
राहूकाल – 03.00 से 04.30
चैघडिया मुहूर्त – चर – 09.15 से 10.40
लाभ – 10.40 से 12.06
अमृत – 12.06 से 01.31
शुभ – 02.56 से 04.21
जन्मदिन मंगलम- ’’ 20 ‘‘
अंक ज्योतिष के अनुसार- स्वामी ‘‘ चन्द्र देव ‘‘ हैं।
शुभ व्यवसाय- तरल पदार्थ, पर्यटन, लेखन, सम्पादन, मूद्रण,
तैराकी, दूध, दही, चीनी मिल, कागज आदि।
शुभ दिन- सोमवार, रविवार, मंगलवार, गुरुवार।
शुभ मंत्र- ॐ चं चन्द्राय नमः।
देव- देवाधिदेव महादेव।
————————————————————–
डा. स्वामी दिब्यानन्द जी महाराज – 9431108333
ं