Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

जेसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम के कार्तिकेयन राँची के दौरे पर : प्याऊ का किया उद्घाटन

राची, झारखण्ड | जून | 02, 2023 :: जेसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एमके श्रीनिकेतन ने शुक्रवार को राँची का दौरा किया एवं इस दौरान उन्होंने जेसीआई राँची के पूर्व सचिव श्री सिद्धार्थ चौधरी की माता मधु चौधरी के याद में उनके पिता श्री सज्जन चौधरी के द्वारा हरमू रोड स्थित शनि मंदिर के प्रांगण में बनाए गए प्याऊ का उद्घाटन किया एवं जेसीआई राँची द्वारा समाज के बेहतरी के लिए किए गए कार्यों की सराहना की एवं उन्होंने कहा जेसीआई राँची समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए हमेशा बढ़-चढ़कर योगदान दिया है।
जेसीआई राँची द्वारा जगन्नाथपुर स्थित लाबेद गांव में बनवाए गए स्कूल भवन, बच्चों को मुफ्त शिक्षा एवं गांव में पंचायती अखाड़ा बनवाना, स्ट्रीट लाइट लगाए जाने का भी सराहना किया।
अपने इस दौरे के दौरान शाम में जेसीआई राँची के ऑफिस में जेसीआई के सदस्यों के साथ बैठक किया एवं लोगों को ज्यादा से ज्यादा सामाजिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया, उन्होंने समाज के यूथ के लिए ओरियंटेशन एवं ट्रेनिंग प्रोग्राम कराने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में जेसीआई मंडल अध्यक्ष श्री अभिनव चौरसिया, उपाध्यक्ष श्री जगन्नाथ दास एवं पूर्व ईवीपी श्री रवि प्रकाश भी शामिल हुए,
इस कार्यक्रम का संचालन जेसी प्रशांत पाटोदिया ने किया एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जेसीआई राँची के अध्यक्ष जेसी अरविंद राजगढ़िया, सचिव जेसी तरुण अग्रवाल, जेसी अनंत जैन, जेसी विजय पटेल, जेसी नारायण मुरारका, जेसी राकेश जैन एवं अन्य सदस्यों ने सहयोग दिया एवं इसकी जानकारी जेसीआई राँची के प्रवक्ता जेसी प्रवीण अग्रवाल ने दिया।

Leave a Reply