Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

अप्रैल को फूल की जगह कूल करने का प्रयास

 

रांची, झारखण्ड ।  अप्रैल | 03, 2018 ::  मोहराबदी स्थित चिल्ड्रेंन पार्क के चार दीवारी में मौजूद संकल्प शुक्ला स्मृति के पास मंच के सदस्यों ने फलदार पेड़ लगाये। मारवाड़ी महिला मंच की अन्नू पोद्दार ने कहा कि हम अप्रैल को फूल की जगह कूल करने का सफल प्रयास किया है। वही समृद्ध झारखण्ड की रुना मिश्रा शुक्ला ने कहा कि हमारे समाज के साथ साथ सरकार को भी यह एहसास हो की जनता समझदार हो गई है, यह अभियान सरकार का भी मददग़ार होगी। समृद्ध झारखण्ड और मंच के प्रयास से आगे भी पेड़ लगाये जाएंगे।

मौके पर समृद्ध झारखण्ड की रुना मिश्रा शुक्ला, सुमित कुमार, ज्योति चौहान, सुमित सिंह और मारवाड़ी महिला मंच की मंजू केडिया, अन्नू पोद्दार, ऋण सुरेका, अंशु नेवटिया, मीणा अग्रवाल मौजूद थे। अभियान का अगला आयोजन बहुत जल्द  किया जायेगा।

Leave a Reply