राची, झारखण्ड | दिसम्बर | 31, 2024 ::
आईफा इंटरनेशनल रांची,में नया साल 2025 का स्वागत के लिए एक कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने क्रिएटिव वर्क कर नया साल का स्वागत किया । जो “नए स्वास्थ्य और बोल्ड ड्रीम्स” नया साल का संकल्प लिया । इस कार्यक्रम में विभिन्न छात्र-छात्राओं ने भाग लिया ऐसा आयशा ,जुनेरा, हुमरा, फैजा, फरहान, आनम, आयत, रोहन ,अयाना ,वंदना, मिश्कात ,आसेम, आलिया, ऊमार, आलमा हसन , सोनम ,खुशी, स्नेहा, रिद्धि ,तथा शगुफ्ता बानो, आईफा के डायरेक्टर मोहम्मद साबिर हुसैन ने सभी को नए साल की शुभकामनाएं दी




