चाईबासा, झारखण्ड | सितम्बर | 09, 2018 :: एनयूजे स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन एवं नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के संयुक्त तत्वावधान में चाईबासा के फॉरेस्ट ट्रेनिंग स्कूल के सभागार में आयोजित पत्रकारों की एकदिवसीय राज्यस्तरीय कार्यशाला बदलते समय में मीडिया की भूमिका का शुभारंभ हुआ।
कार्यशाला में एनयूजेआई(इंडिया) पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, रासबिहारी ने कहा
पहले पत्रकारों की औसत आयु 55 वर्ष आंकी गई थी, लेकिन जिस तरह पत्रकारों पर चतुर्दिक दबाव बढ़ा उससे पत्रकारों की औसत आयु में काफी गिरावट आई है। फिलहाल पत्रकारों की औसत आयु 46 वर्ष आंकी गई है। उन्होने कहा की अब पत्रकार मानसिक दबाव में रहते हैं जिस कारण उन्हें काफी बीमारियों का सामना करना पड़ता है । अधिकांश पत्रकार मानसिक दबाव, डायबिटीज आदि बीमारियों से व्यस्त रहते हैं इस कारण उनकी आयु में लगातार गिरावट आ रही है।
चाईबासा से जगदीश सिंह और धीरेंद्र चौबे की रिपोर्ट