रांची, झारखण्ड । अगस्त | 21, 2017 :: प्राचीन श्री राम मंदिर, चुटिया में भगवान श्री कृष्ण की छठी उत्सव मनाया गया और भण्डारा का आयोजन किया गया जिसमें राॅची के विभिन्न मंदिरों के महंत एवं सैकड़ों आम लोगों ने भण्डारा का प्रसाद ग्रहण किया । इसके पूर्व भगवान को भोग लगाकर कर आरती की गई । आरती महंत सनातन दास ,उप महंत गोकुल दास मंगल ,दास जय राम दास, मनोहर दास, अभिराम दास, दिपक पाण्डेय तथ कई मंहतो सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए ।
इस आयोजन को सफल बनाने में पद्मश्री मकुन्द नायक, बाबुलाल ठाकुर, रवि सिंह, गुजा तिर्की, मलखन माहतो, मणपूरण नायक, कृष्णा साहू, छत्रधारी माहतो, कैलाश केसरी, धंजू नायक, रानू चौबे, अशोक घोष, अनिल सिंह, सत्यनारायण बाबा, डी सी महतो, राजदीप माहतो ,अंशु चौधरी, ललन चौधरी ,मुनचुन राय,शंकर माहतो ,अजीत केसरी, विनोद श्रीवास्तव, राहुल शर्मा, रेखा केशरी, ललिता महतो आदि ने अपना योगदान दिया