रांची, झारखण्ड | जनवरी | 08, 2019 :: गुरुद्वारा श्री गुरूनानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कालोनी द्वारा आज अंतिम दिन 8 जनवरी,मंगलवार को प्रभातफेरी सुबह 6.00 बजे गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट से निकलकर देवकी दुआ, राजकुमार डावरा,हरदयाल दास पपनेजा,गुरचरण मुँजाल, भगवान सिंह बेदी,सरदार हरभजन सिंह,जयराम दास मिढ़ा,मनोहर मुँजाल,जीतू काठपाल की गलियों से होते हुए वापस पार्किंग गेट दर्शन पहुँच कर विसर्जित हो गयी और पिछले आठ दिनों से निकाली जा रही प्रभातफेरिओं का आज समापन हो गया.
सत्संग सभा कीर्तन मंडली के सुंदर दास मिढ़ा,इंदर मिढ़ा,पाली मुँजाल,रमेश पपनेजा,जीतू काठपाल,बीबी प्रीतम कौर,बबली दुआ,गीता कटारिया,शीतल मुँजाल,बबली मिढ़ा,मंजीत कौर,नीता मिढ़ा,रेशु गिरधर,ममता खत्री, इंदु पपनेजा ने “गुरु के दरशन देख देख जीवां, गुरु के चरण धोय धोय पीवां ………….” एवं “गुरु मेरी पूजा गुरु गोविंद, गुरु मेरो प्राणधन गुरु भगवंत……..” जैसे अनेक शब्दों का गायन कर कॉलोनी के वातावरण को गोविंदमय कर दिया.
सरदार भूपिदंर सिंह ने निशान साहिब उठाकर फेरी की अगुवाई की तथा मनीष मिढा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने मंगल कामना की अरदास की.
श्रद्धालुओं ने इस मौके पर फेरी मे शामिल गुरु रूप साध संगत पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धा भाव से स्वागत किया.जगह जगह आतिशबाजी भी की गयी तथा चाय प्रसाद का वितरण किया गया.
फेरी मे अर्जुन दास मिढ़ा,अशोक गेरा,जीवन मिढा,लक्ष्मण सरदाना,हरीश तेहरी,अमर मदान,गुलशन मिढ़ा, रौनक ग्रोवर,रमेश गिरधर,जगदीश मुजाँल,बिनोद सुखीजा,राजेंद्र मक्कड़,कमल मुजाँल, आशु मिढ़ा,हरगोविंद सिंह,नवीन मिढ़ा,पवन खत्री,अनूप गिरधर,तन्नु काठपाल,पीयूष मिढा,गौरव मिढ़ा,रमेश तेहरी,बसंत काठपाल,जसवंत चुचरा,अशोक मिढ़ा, रवि दुआ,जयराम काठपाल,भगवान दास मुँजाल,छोटु सिंह,सूरज झंडई,अमन डाबरा,सिम्मी पपनेजा,अमन मुँजाल, सिल्की मिढ़ा,उषा झंडई, दुर्गी मिढा,शांति सरदाना, खुशबू मिढा,रानी तलेजा,बंसी मल्होत्रा,सपना काठपाल,बबीता पपनेजा, बिमला मिढ़ा,मीना गिरधर, अमर बजाज,ममता थरेजा, सुनीता मिढ़ा,सरिता बेदी,अमर मुंजाल,सावित्री दुआ,डॉली गिरधर,गूँज काठपाल समेत सैकड़ों शामिल थे.
संस्था के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने जानकारी दी कि पटना साहिब मे मनाये जा रहे श्री गुरुगोविंद सिंह जी के 352वें प्रकाश पर्व मे शामिल होने के लिए कृष्णा नगर कालोनी से 300 श्रद्धालुओं का जत्था कल 9 जनवरी,बुधवार को शाम को हटिया पटना एक्सप्रेस से रवाना होगा.सत्संग सभा के प्रधान हरविंदर सिंह बेदी ने प्रभातफेरीओ के सफल समापन के लिए समूह साध संगत को बधाई दी तथा समस्त शहरवासियो को 19 एवं 20 जनवरी को सत्संग सभा द्वारा प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य मे सजाये जाने वाले दो दिवसीय दीवान मे शामिल होकर गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त करने का आग्रह किया है.