Breaking News Latest News झारखण्ड बिज़नेस

जेसीआई रांची के सिग्नेचर प्रोजेक्ट एक्सपो उत्सव 2019 के पोस्टर का विमोचन

रांची , झारखण्ड | सितम्बर | 01, 2019 :: जेसीआई रांची के सिग्नेचर प्रोजेक्ट एक्सपो उत्सव 2019 के पोस्टर का विमोचन शारदा बाबू लेन में स्थित जेसीआई रांची के कार्यालय में किया गया।

20 से 24 सितम्बर तक मोराबादी मैदान में चलने वाले इस कंस्यूमर फेयर का यह 24वा संस्करण है।

एक्सपो के प्रवक्ता जेसी वरुण जालान ने जानकारी दी हर साल की तरह इस साल भी एक्सपो को यादगार बनाने में संस्था का हर सदस्य जिम्मेदारी लेते हुए अपनी भूमिका निभा रहा है। एक्सपो में 250 से भी ज्यादा स्टाल लगने वाले है, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, जयपुर, जमशेदपुर, धनबाद, रांची एवं विदेशों से अफगानिस्तान, थाईलैंड से स्टाल लगने वाले है, जिसमे इलेक्ट्रॉनिक्स, साज सज्जा, वाहन, फर्नीचर, मोबाइल, कपडे, किचन सामग्री, इत्यादि के सामान एक ही छत के निचे उपलब्ध होंगे ।

मात्र 10 रू के प्रवेश शुल्क में रांची के 48 प्रतिष्ठानों के डिस्काउंट बुकलेट मिलेंगे।

एक्सपो में मारुती, ऍम.जी, टाटा मोटर्स, हुंडई, नेक्सा, टोयोटा, हीरो, के.टी.एम, हीरो इलेक्ट्रिक, बजाज, हल्दीराम, जिंदल, गोदरेज, एल.जी, विका विंडोज, जल सेनेटरी जैसे कई बड़े ब्रांड के स्टाल में शॉपिंग का लुत्फ़ उठाया जा सकता है।

शॉपिंग का मज़ा उठाने के लिए एक्सपो उत्सव सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुली रहेगी।

शनिवार की रात होगी कुछ खास आधी रात तक एक्सपो में शॉपिंग के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का मज़ा ले सकते है, देश विदेश के कलाकार अपनी कला का जौहर पेश करेंगे

एक्सपो उत्सव 2019 के खास आकर्षण :
ए.सी जर्मन हेंगर
झारखण्ड टूरिज्म का खास हेंगर
पिंक हेंगर खास कर महिला उद्यमी के लिए
मिडनाइट बाजार
हाट बाजार
फ़ूड जोन
एम्यूजमेंट पार्क

नया आकर्षण :
प्राइड ऑफ़ राँची
तम्बोला नाईट

साथ ही हर रोज़ कई प्रतियोगिताएं भी कराई जाएगी : हेल्दी बेबी शो,डांस कम्पटीशन, टॉप शेफ, अंताक्षरी, डॉग शो, फैंसी ड्रेस,वॉइस ऑफ़ एक्सपो व अन्य

अब तक शहर में कुल 50 होर्डिंग लगाए जा चुके है, रेडियो, सिनेमा मल्टीप्लेक्स में भी लगातार वीडियोस के ज़रिये जानकारी दी जा रही है ।

मौके पर अध्यक्ष राकेश जैन, सचिव सौरभ शाह, निखिल मोदी, प्रतीक जैन, आनंद धानुका, दीपक अग्रवाल, पंकज साबू, अलोक गोयल, गौरव अग्रवाल, नवीन गाड़ोदिया, शिवि तनेजा, मोहित वर्मा, वरुण जालान, अविकल मस्कारा, सिद्धार्थ जैसवाल, अश्विनी साबू, रवि आनंद, नटवर बाजोरिया, दीपा बंका आदि मौजूद थे।

Leave a Reply