हिमाचल । जून | 25, 2017 :: शूलिनी मेला घूमने आई दिल्ली की चार साल की फोटोग्राफर ने कैमरे में कैद किए शूलिनी मेला के बेहतरीन पल। नैनिका गुप्ता जब दो साल की थीं तब से फोटोग्राफी करना शुरू की थी। नैनिका गर्मियों के दिनों में अपनी नाना किशन कुमार ठाकुर नानी जी स्वर्ग्य सत्य देवी पाजो कोटला नाला इस्थित सोलन में वक़्त बिताना पसंद करती है। नैनिका को हिमाचल की वादियां बहुत ही आकर्षित करती हैं तथा उन खूबसूरत नज़ारों को कैमरे में कैद किया करती हैं। नैनिका के माता पिता दोनों ही प्रोफेशनल फोटोग्राफर और फोटोजर्नलिस्ट हैं।
नैनिका ने शूलिनी मेला के दौरान शूलिनी माता की डोली की फोटो खींची और थोडो ग्राउंड में चल रहें सांस्कृतिक कार्यक्रम मैं बॉलीवुड के प्रसिद गायक युवी की फोटोस लीं और युवी ने नैनिका के इस हुनर को देकते उसके उज्वल भविस्य की कामना की। नैनिका को कम उम्र में मिले काफी पुरस्कार और कई महान हस्तियों से पा चुकी है सम्मान। नैनिका हिमाचल में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निजी सहायक सुभाष आहलुवालिया , सिचांई एवं जन स्वास्थ मंत्री विद्या स्टोक्स, वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी व हमीरपुर संसदीय सांसद अनुराग ठाकुर से मिल चुकी है। सोलन की आयी पी एस अफसर एस पी अंजुम आरा नैनिका से काफी प्रभावित हुई और नैनिका को शुभकामनाए दी।