राची, झारखण्ड | जून | 12, 2024 ::
मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन से आज बूटी रोड, मोरहाबादी रांची स्थित आवास में पैरालम्पिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। मौके पर मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी 13 जून से 19 जून 2024 तक आयोजित होने वाले भारत बनाम थाईलैंड के बीच दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पारा थ्रो बॉल प्रतियोगिता में झारखंड के 9 पैरालम्पिक खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में हुआ है। जिसमें सनोज महतो, मुकेश कंचन, मुकेश कुमार महावीर बिन, (पुरुष वर्ग) अस्मिता टोप्पो, पुष्पा मिंज, संजुक्ता एक्का, तारामणि लकड़ा, महिमा उरांव (महिला वर्ग,) खिलाड़ी नेम प्रकार से हैं मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को राज्य सरकार की ओर से झारखंड के चयनित खिलाड़ियों को हर संभव मदद किए जाने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पूरी टीम को अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी है। पैरालंपिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष राहुल मेहता, सचिव सरिता सिन्हा, पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल अग्रवाल, समाजसेवी जगदीश सिंह जग्गू, सृजन हेल्प के सचिव गुंजन गुप्ता, सोदाग पंचायत के यूवा मुखिया पतरस तिर्की, अमर महतो, सोनाराम महतो, मनोज महतो, मक्कू तिर्की, मुड़ा नायक, रूसू महतो, सुधुवा महतो, विजय महतो, समाजसेवी सुनील चक्रवर्ती एवं कई सामाजिक संगठनों ने सभी खिलाडियों शुभकामनाएं दी।