राची, झारखण्ड | मार्च | 23, 2025 ::
शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहादत दिवस के अवसर पर भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) रांची द्वारा सरफरोश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत यूनियन क्लब हाल में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई. पेंटिंग का आयोजन झारखंड के प्रसिद्ध चित्रकार प्रवीण कर्मकार की देखरेख में संपन्न हुआ. रांची के विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेज के करीब 75 से अधिक छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में हर वर्ग के छात्राओं ने हिस्सा लिया। पेंटिंग प्रतियोगिता का विजेताओं के नाम की घोषणा एवं पुरस्कार वितरण 30 मार्च को यूनियन हाल सभागार में दिन के 11:00 बजे की जाएगी. 30 मार्च को इप्टा रांची की सचिव सुमेधा मलिक के निर्देशन में सआदत हसन मंटो द्वारा लिखित ‘टोबा टेक सिंह’ नाटक का मंचन किया जाएगा। पेंटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम के मौके पर झारखंड इप्टा के कार्यकारी अध्यक्ष श्यामल मल्लिक, प्रदीप तरफदार, श्यामल चक्रवर्ती, चंदन मल्लिक, परवेज कुरैशी , सुमेधा मल्लिक, प्रशांत, श्रेया, रोशन कुमार शर्मा, पीयूष, तनीषा प्रिया, आस्था राज, स्मृति सुमन, समृद्धि सुमन, विहान शाश्वत सहित कई छात्र छात्राएं शामिल हुए।