नई दिल्ली | मई | 17, 2020 :: अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य महाप्रज् जन्म शताब्दी वर्ष को समर्पित अभिनव परिकल्पना एवं अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के मंगलपाठ के साथ वैश्विक महामारी से लाकडाउन में व्यक्तियों को नकारात्मक भावों से निकालने का प्रयत्न अणुव्रत समिति दिल्ली ने संयम का संकल्प जगाती ओनलाईन पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से किया।
सकारात्मक भावों को दिखाते ये सुन्दर चित्र बहुत मार्मिक मेसेज दे रहे थे।
सभी प्रतियोगियों का
स्वागत अध्यक्ष डॉ.पीसी जैन ने ,
आभार ज्ञापन मन्त्री डॉ.कुसुम लुनिया ने,
जजमेट का.स.स. श्रीमती भावना पाण्डे ने ,
वर्धापन वरिष्ट उपाध्यक्ष श्री शान्ति लाल पटावरी ने
मंगलाचरण संगठन मन्त्री धनपत नाहटा व,
सुरेश जी भंसाली ने तथा
संचालन का.स.स. श्री महेन्द्र चोरडिया ने किया।
सीनीयर वर्ग में प्रथम मुस्कान सिंघी,
द्वितीय दिव्या लुनिया,
तृतीय पवन सिघी व प्रज्ञा नवलखा रहे।
जुनियर वर्ग में प्रथम उर्वी जैन,
द्वितीय साहिल जैन,
तृतीय भावेश चोरडिया रहे।
सभी दर्शकों ने कलाकारों की व अणुव्रत समिति दिल्ली के इस प्रयास की भुरी भुरी प्रशंसा की।