Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

न्यू काली पूजा समिति काली मंदिर रोड डोरंडा :: राजस्थान के महल की आकृति बनाई जा रही है 

 

राची, झारखण्ड  | अक्टूबर  | 21, 2022 ::  न्यू काली पूजा समिति काली मंदिर रोड डोरंडा अपने 42 वें वार्षिक उत्सव हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक पूजा प्रांगण में आयोजित की जिसमें इस वर्ष भव्यता के साथ पूजा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया इस वर्ष भव्य राजस्थान का महल पूजा प्रांगण में बनाई जा रहा है जिसे बंगाल से आए 30 कारीगरों के द्वारा दिन-रात लगकर तैयार किया जा रहा है।साथ ही समाजसेवी भरत काशी को समिति का मुख्य संरक्षक नियुक्त किया गया ,इस वर्ष 24 अक्टूबर रात्रि 7:00 बजे 5 पुरोहितों के द्वारा पूजा पंडाल का उद्घाटन अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में किया जाएगा, रात्रि 12:00 बजे पूरे विधि विधान के साथ माता की पूजा अर्चना के बलि पूजा की जाएगी 25 अक्टूबर को ग्रहण के कारण ग्रहण के पश्चात माता को छप्पन भोग लगाया जाएगा एवं 27 अक्टूबर को महाभंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें लगभग 20हजार भक्तजनों के बीच प्रसाद वितरण का लक्ष्य रखा गया है 42 वर्ष के उपलक्ष में 50 जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण भी किया जाएगा 28 तारीख को भव्य विसर्जन शोभा यात्रा निकाले जाने का निर्णय लिया गया है साथ ही 30 अक्टूबर को छठ व्रतियों के बीच शुप एवं अन्य पूजा सामग्री का वितरण करने का निर्णय लिया गया है। इस आयोजन को सफल बनाने मे संरक्षक टापू घोष, नवरत्न वाली, अध्यक्ष शंभू गुप्ता, सचिव अजय घोष ,रोहित शारदा ,बप्पा घोष ,बिट्टू घोष ,दीपू जयसवाल, पंकज कुमार ,राजा सिंह, राजेश झा ,राजू दास ,विकल घोष सहित अन्य सदस्य अपना योगदान दे रहे हैं।

Leave a Reply