रांची, झारखण्ड | अप्रैल | 20, 2019 :: आज दिनांक 20 अप्रैल,शनिवार को शास्त्री मार्केट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी समिति का चुनाव संपन्न हुआ.
पंद्रह सदस्यीय कार्यकारिणी समिति के चुनाव के लिए 15 लोगो द्वारा ही नामांकन किया गया था तथा सभी निर्विरोध चुन लिए गए.
कमेटी का कार्यकाल तीन वर्षों (2019-2022) का होगा.
इस कार्यकारिणी समिति में रविचंद विरमानी अध्यक्ष और कंवलजीत मिड्ढा उपाध्यक्ष चुने गए और रंजीत गुप्ता और किशोरी पपनेजा पुनः सचिव और सह सचिव चुने गए और कमल चौधरी कोषाध्यक्ष और मोहित गेरा सह कोषाध्यक्ष बनाए गए.मीडिया का प्रभार किशोरी पपनेजा को सौंपा गया.अन्य कार्यकारिणी सदस्यों में हरजीत सिंह स्विंकी,गुरमीत सिंह छाबड़ा,जितेंद्र मुंजाल,गुरमीत सिंह बग्गा,आशीष दुआ,गौरव किंगर,राहुल मिढ़ा,मनीष मुंजाल और सुमित मुंजाल शामिल हैं.नव निर्वाचित पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया.नव निर्वाचित अध्यक्ष रवि चंद विरमानी ने शास्त्री मार्केट के सभी दुकानदारों के प्रति आभार जताया तथा जल्द ही दुकानदारों की सभी समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया.
मीडिया प्रभारी किशोरी पपनेजा ने जानकारी दी कि एसोसिएशन द्वारा जल्द ही माता की चौकी कराने तथा स्वैछिक रक्तदान शिविर के आयोजन का निर्णय लिया है और साथ ही चुनाव को मद्देनजर रखते हुए मतदाता जागरूक अभियान चलाया जाएगा जिसमे शास्त्री मार्केट के बाहर बैनर तथा सभी दुकानों में पोस्टर लगाकर दुकानदारों,कर्मचारियों एवं ग्राहकों को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा.