Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

राष्ट्रीय ताइक्वांडो रेफरी सेमिनार का समापन

रांची, झारखण्ड  | मई  | 24, 2022 :: राष्ट्रीय ताइक्वांडो रेफरी सेमिनार का सफल ढंग से समापन धुर्वा स्थित विश्वकर्मा स्कूल में झारखंड ताइक्वांडो संघ एवं रांची जिला ताइक्वांडो संघ के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो रेफरी सेमिनार का आज सफल रूप से समापन हुआ सेमिनार में पूरे भारत से सैकड़ों की संख्या में ताइक्वांडो महिला पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें 84 लोगों को सफल होने के उपरांत प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि केंद्रीय विद्यालय रांची संभाग के टीचर संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने अपने हाथों से देकर सम्मानित किया इस तीन दिवसीय रेफरी सेमिनार के अंतिम दिन प्रशिक्षकों के द्वारा सभी लोगों को कठिन प्रशिक्षण देकर परीक्षा में शामिल करवाया गया और परीक्षा के उपरांत परिणाम घोषित किया गया परीक्षा में सभी लोगों से हैंड सिगनल, अंक देना, अंक काटना ,खिलाड़ियों को किस तरह से अनुशासन में रखना, ताइक्वांडो के नई तकनीक, खिलाड़ियों के परिधान एवं मैच के दौरान प्रशिक्षकों का अनुशासन इत्यादि से संबंधित सवाल पूछे गए इस रेफरी सेमिनार को मुख्य रूप से सफल बनाने में रांची जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव मिथिलेश कुमार सिंह ने अपनी भूमिका निभाई सेमिनार में मुख्य रूप से गोपाल कुमार, एस संतोष, प्रणव, विवेक दुबे ,विजय भारती, एहसान, आदित्य शर्मा, आदित्य ठाकुर, किशन ,अनिल वर्मा एवं आयोजन समिति के लोगों ने अपनी भूमिका निभाई

Leave a Reply